अमरावती

पुर्नवसन गांव हातुर्णा की पानी की समस्या हल की जाए

सरपंच भरतरीनाथ गौरकर की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती / प्रतिनिधि दि.9 – ग्राम पंचायत हातुर्णा यहां सरकार आदेशा अनुसार 70 परिवारों के पुर्नवसन के आदेश शासन द्बारा दिए गए. जिसमें 200 परिवारों के घरों के काम यहां पर शुरु है. किंतु यहां पर पानी की किल्लत होने की वजह से बांधकाम रुक गए है. हातुर्णा पुर्नवसन में पानी की समस्या हल की जाए ऐसी मांग ग्राम पंचायत सरपंच भरतरीनाथ गौरकर ने जिला प्रशासन से की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि पुर्नवसन हातुर्णा यहां पर पानी की किल्लत की वजह से घरों के निर्माण कार्य रुक हुए है. यहां पर नागरी सुविधा योजना अंतर्गत मूलभूत सेवा जलापूर्ति योजना अंतर्गत पानी की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए. यहां रह रहे नागरिकों को कुंए से पानी भरना पडता है पानी की टंकी भरने में दो से तीन दिन लगते है यहां पर बोअरवेल उपलब्ध करवाकर पानी की समस्या हल की जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा जिलाधिकारी से की गई है.

Related Articles

Back to top button