अमरावती

पालकमंत्री के हाथों सामदा में जलपूजन

अतिवृष्टि, महामारी जैसी विपदाएं दूर होने की कामना

अमरावती/दि.३० – दर्यापुर तहसील के सामदा में जलप्रकल्प का जलपूजन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों शुक्रवार को किया गया. इस दौरान पालकमंत्री ने अतिवृष्टि, कोरोना महामारी जैसी विपदाएं भी दूर होने की प्रार्थना की.
इसके बाद वलगांव-दर्यापुर रास्ते, आसेगांव फाटे पर पालकमंत्री के हाथों पौंधारोपण भी किया गया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिला परिषद सदस्य बालासाहब हिंगणीकर सहित ग्रामीण मौजूद थे.
पालकमंत्री ने कहा कि मनुष्य जीवन में ऑक्सीजन की काफी महत्ता है. कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन की आवश्यकता को महसूस करवाया है. पेड-पौंधे ऑक्सीजन उत्सर्जित करनेवाले महत्वपूर्ण स्त्रोत है. इसीलिए हर एक ने पौंधे लगाने के साथ ही उनका संगोपन करना चाहिए. पौधारोपण अभियान बनाने के लिए नागरिकों ने सहयोग देना चाहिए. खेत की मेड, सार्वजनिक स्थल, बगीचे, स्कूल कार्यालय परिसर, घर के आंगन में पौंधारोपण करना चाहिए. बरगद, नीम, पीपल, जामून जैसे पौंधे रोपित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button