पालकमंत्री की बैठक के अभाव में अटक जिले का पानी आरक्षण
संभावित जलकिल्लत के नियोजन हेतु जरुरी है प्रकल्प से पानी मिलना
अमरावती/ दि.21 – जिले में संभावित जल किल्लत पर मात करने हेतु सिंचाई प्रकल्प से पानी का आरक्षण किया जाता है. जिसके लिए इस वर्ष के पानी आरक्षण को लेकर सिंचाई विभाग का प्रस्ताव तैयार है. किंतु राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली जल नियोजन की बैठक ही नहीं होने की वजह से पानी के आरक्षण की प्रक्रिया अधर में अटकी पडी है.
बता दें कि, पानी के आरक्षण को लेकर पालकमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति काम करती है और प्रकल्प में उपलब्ध जल संग्रह को समिति की बैठक में होने वाली चर्चा के अनुसार आरक्षित किया जाता है. जिसके तहत प्रकल्प व जलापूर्ति योजना निहाय पानी का आरक्षण निश्चित किया जाता है. इससे पहले तत्कालिन पालकमंत्री यशोमती ठाकुर की अध्यक्षता में 15 नवंबर को हुई बैठक में प्रकल्पों के पानी का आरक्षण निश्चित किया गया था. इस बार भी इसे लेकर नियोजन पूरी तरह से तैयार रखा गया है. जिससे लेकर जिला स्तर की बैठक में पानी की उपलब्धता और मांग के अनुसार चर्चा के बाद पानी का आरक्षण तय किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, पालकमंत्री के रुप में डेप्युटी सिएम देवेंद्र फडणवीस व्दारा अब तक केवल एक बार जिला नियोजन समिति की बैठक ली गई है. जिसके पश्चात उनका एक बार भी अमरावती जिला नहीं हुआ. इसकी वजह से कई बैठके प्रलंबित है और जिले के विकास से संबंधित कई मामले अधर में अटके पडे है. हालांकि अब नागपुर शीतसत्र के दौरान डेप्युटी सिएम फडणवीस की अमरावती जिले में एक -दो बैठके होने की संभावना हैं. जिसे लेकर प्रशासन व्दारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
अपर वर्धा प्रकल्प के पानी का संभावित आरक्षण
मनपा जलापूर्ति योजना – 46 दलघमी
हिवरखेड योजना – 0.30 दलघमी
लोणी, जरुड, बेनोडा प्रादेशिक जलापूर्ति योजना – 0.286 दलघमी
70 गांव जलापूर्ति योजना – 0.90 दलघमी
मोर्शी शहर योजना – 3.50 दलघमी
वरुड शहर योजना – 2.50 दलघमी
तिवसा शहर योजना – 0.972 दलघमी
राजुरा बाजार व अन्य गांव – 0.192 दलघमी
मोर्शी ओपन जेल – 0.119 दलघमी
आष्टी पेठ, अहमदपुर – 0.600 दलघमी
दुर्ग – 0.292 दलघमी
अन्य प्रकल्पों से आरक्षण
शहानुर प्रकल्प से 170 गांवों के लिए 16.81 दलघमी व पथ्रोट के लिए 0.573 दलघमी पानी को आरक्षित रखने का प्रस्ताव है. इसी तरह पूर्णा प्रकल्प से 105 गांवों के लिए 6.81 दलघमी तथा चांदूर बाजार नगर पालिका के लिए 1.10 दलघमी पानी आरक्षित रखे जाने का नियोजन है.
इसके अलावा चंद्रभागा प्रकल्प से अचलपुर नगर पालिका के लिए 11.08 दलघमी, पंढरी प्रकल्प से पुसला के लिए 0.35 दलघमी, धवलगिरी से लोणी के लिए 0.283 दलघमी, शेखदरी प्रकल्प से जरुड के लिए 0.41 दलघमी तथा पुसली प्रकल्प से शेंदुरजनाघाट के लिए 2.33 दलघमी पानी आरक्षित रखे जाने का नियोजन किया गया.