अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर के अनेक भागों में जल किल्लत

देवडी, महल परिसर में जलापूर्ति ठप्प

* नागरिकों ने सौंपा मुख्याधिकारी को ज्ञापन
अचलपुर/दि.10- जुडंवा शहर की अ दर्जा प्राप्त नगरपालिका की शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने की जिम्मेदारी हैं. किंतु अचलपुर नगर पालिका द्बारा नागरिकों को मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. अ दर्जा प्राप्त नगरपालिका में फिलहाल प्रशासक राज हैं. अचलपुर के अनेक भागों में भीषण जल किल्लत है. वहीं देवडी, महल परिसर में जलापूर्ति ठप्प है.
उसी प्रकार कासदपुरा, फरमानपुरा इन वार्डो में जलापूर्ति नहीं की जा रही है. केन्द्र सरकार द्बारा अमृत योजना शुरू की गई थी. किंतु इस योजना अंतर्गत भी लाभ नहीं मिल पा रहा. ऐसे में नागरिकों द्बारा इस आशय का निवेदन शुक्रवार को देवडी, महल के नागरिकों ने इफ्तखार अंसारी सर, समाजसेवक जलील पठान के नेतृत्व में मुख्याधिकारी धीरजकुमार गोहाड को सौंपा. निवेदन में कहा गया कि यहां के नागरिकों को गर्मियों के दिनों में पानी नहीं मिल पाता. किंतु अब बारिश में भी नागरिकों को जल किल्लत का सामना करना पड रहा है. जलापूर्ति विभाग के अभियंता श्रीराम वानखडे को भी समस्याओं से अवगत करवाया गया. उन्होंने भी आश्वासन दिया था. किंतु समस्या हल नहीं हो पायी. मुख्याधिकारी गोहाड ने संबंधित अभियंता को पानी की समस्या निपटाने के लिए निर्देश दिए और जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू किए जाने का आश्वासन दिया. निवेदन सौंपते समय इफ्तखार अंसारी सर, समाजसेवक जलील पठान, पूर्व पार्षद सल्लूभाई, मो. फहीम, मुस्तफा खान, मेहमूद खान, इसरार अहमद, बब्बू मिस्त्री, रईस भाई उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button