अमरावती

कलीम नगर व रहमत नगर में जलकिल्लत

एमआईएम के गुटनेता अब्दुल नजीम से लगाई गुहार

अमरावती/दि.21 – शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में आने वाले कलीम नगर व रहमत नगर परिसर के नागरिकों को इन दिनों पानी के लिए तरसना पड रहा है. यहां की जलकिल्लत की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र वासियों ने एमआईएम गुट नेता अब्दुल नाजीम से मुलाकात कर बोअरवेल लगाकर देने की मांग की गई. यहां बता दें कि कलीम नगर और रहमत नगर में मजीप्रा की ओर से निजी व सार्वजनिक नलों में केवल आधा घंटा ही पानी छोडा जाता है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उनकों पानी के लिए तरसना पड रहा है. पानी के लिए तरसने वाले नागरिकों ने एमआईएम के गुटनेता अब्दुल नाजीम से मुलाकात कर बोअरवेल लगाने की मांग की. जिसके बाद एमआईएम गुटनेता अब्दुल नाजीम ने दखल लेकर संबंधित अधिकारी से फोन पर चर्चा की. आगामी दिनों में कलीम नगर व रहमत नगर में जगह का मुआयना कर बोअरवेल लगाने के निर्देश दिये. जिसके बाद परिसरवासियों ने अब्दुल नाजीम का आभार माना. इस समय एमआईएम के शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान, अनीस खान, अहेमद शहा, राहत सोशल फाउंडेशन के अनीस उर्रहमान कुरेशी, सैय्यद हुसैन, इमरान खान, शेख जमीर, डॉ.राशीद अली, शेख इलियास, हाफीज साबीर, शाह, इकराम शाह, शेख समीर, निसाह शाह, अब्दुल जरीफ, अदिम इकबाल, आसीफ अली, जावेद खान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button