अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य के प्रकल्पों में जलसंग्रह 55 प्रतिशत

अमरावती विभाग में 51.27 प्रतिशत जलसंग्रह

अमरावती/दि.31– पिछले 10-12 दिनों से जोरदार बारिश के चलते राज्य के बांध प्रकल्पों में 55 प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है. वहीं मराठवाडा में कम बारिश के चलते जलसंग्रह मात्र 20 प्रतिशत हो पाया है. राज्य के 2 हजार 997 बांध प्रकल्पों की क्षमता 40 हजार 498 दशलक्ष घनमीटर है. राज्य के सभी प्रकल्पों अभी 55.15 प्रतिशत यानि 22 हजार 336 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह हुआ है. साल 2023 में जलसंग्रह 53.26 था. अमरावती विभाग के प्रकल्पों में 51.27 प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है.
अमरावती विभाग के 264 प्रकल्पों की क्षमता 4 हजार 556 दशलक्ष घनमीटर है. फिलहाल इन प्रकल्पों में 1 हजार 938 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह हुआ है. नागपुर विभाग के 383 प्रकल्पों की क्षमता 4 हजार 606 दशलक्ष घनमीटर है. जिसमें 68.65 प्रतिशत यानि 3 हजार 162 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह हुआ है. राज्य में अब तक अतिवृष्टि के चलते 68 हजार हेक्टेअर की फसलों का नुकसान हुआ है. विदर्भ की बात की जाये, तो भंडारा जिले सर्वाधिक नुकसान हुआ है. वहीं चंद्रपुर जिले में धान, कपास, तुअर, सोयाबीन की फसलें बर्बाद हुई है. राज्य में प्रकल्प निहाय जलसंग्रह इस प्रकार है- मराठवाडा 16.44 प्रतिशत, नाशिक 42.88 प्रतिशत, अमरावती 51.27 प्रतिशत, नागपुर 68.35 प्रतिशत, पुणे 69.13 प्रतिशत, कोंकण 80.50 प्रतिशत.

Related Articles

Back to top button