
* पानी का किफायत से करें उपयोग
अमरावती/ दि. 18 – प्रशासन द्बारा अमरावती संभाग के बडे, मध्यम और लघु प्रकल्पों ने 35.51 प्रतिशत जल संग्रह होने की जानकारी देते हुए लोगों से ग्रीष्मकाल को देखते हुए पानी का किफायत से प्रयोग करने की अपील की है. अमरावती और बुलढाणा की तुलना में यवतमाल एवं अकोला के प्रकल्पों में पानी संग्रह की अवस्था थोडी विकट आंकडों से स्पष्ट लग रही है. अमरावती के अप्परवर्धा बांध में लगभग 50 प्रतिशत जल संग्रह होने से शहर और आसपास के भागों में पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी, ऐसा लगता है. हालांकि अभी ग्रीष्म का मई माह एवं अप्रैल के 10 दिन शेष है. जून की 7 तारीख के बाद बारिश का सीजन शुरू होता है. ऐसे में पानी का देख संभलकर उपयोग करना ही बेहतर रहेगा.
289 प्रकल्प
संभाग के 9 बडे, 27 मध्यम एवं 253 लघु प्रकल्प मिलाकर 1101. 61 दलघमी अर्थात 35.51 प्रतिशत जल संग्रह रहने की जानकारी विभाग ने दी है. पिछले वर्ष भी अमूमन यही अवस्था रही थी.् एक दो प्रतिशत का फर्क अकोला और यवतमाल में दिखाई दे रहा है. संभाग के बडे प्रकल्पों की जल संग्रह की स्थिति के लिए देखें चार्ट.
अप्परवर्धा अमरावती 277.99 49.28
पूस यवतमाल 33 36.16
अरूणावती यवतमाल 50.19 29.58
बेंबला यवतमाल 62.04 33.73
काटेपूर्णा अकोला 22.63 26.21
वान अकोला 37.52 45.78
नलगंगा बुलढाणा 31.36 45.24
पेनटाकली बुलढाणा 24.72 41.22
खडकपूर्णा बुलढाणा – –
कुल 9 539.45 38.53