अमरावतीविदर्भ

अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर में २८ से ३० तक जलापूर्ति बंद

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने किया सूचित

अंजनगांव सुर्जी/दर्यापुर/दि.२४ – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व्दारा मरम्मत किये जा रहे १५६ गांव की प्रादेशिक जलापूर्ति योजना इसी तरह ७९ गांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना में शहानुर जलशुध्दिकरण केंद्र की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही हैं. इसके कारण अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर यह दोनों शहरों के साथ इस योजना में शामिल गांव में २८ से ३० सितंबर तक यानि सोमवार से बुधवार तक जलापूर्ति बंद रहेगी, ऐसी जानकारी प्राधिकरण के जल व्यवस्थापन उपविभागीय अभियंता वी.टी.शेंडे ने दी है.

Back to top button