अमरावतीविदर्भ

शहर मे तीन दिन जलापूर्ति बंद

खराब हुआ मशीन का पार्ट औरंगाबाद से लाया जा रहा है

  • मोर्शी नगर पालिका ने जनता को दी सूचना

मोर्शी/दि.२३ – पानी की टंकी में लगी मशीन का पार्ट खराब हो जाने के कारण वह पार्ट औरंगाबाद से लाना पडेगा, इसको तीन दिन का समय लगेगा, इसके लिए शहर में २२ से २४ सितंबर यह तीन दिनो तक जलापूर्ति बंद रहेगी, ऐसी जनता को सूचना नगर पालिका व्दारा दी गई है.
कॉलोनी परिसर में सार्वजनिक कुआ न होने के कारण तीन दिन तक पीने का पानी कहा से लाये, ऐसी चिंता शहरवासियों को सताने लगी हैं. पानी की टंकी पर लगी मशीन के पार्टस् में खराबी आ जाने के कारण वह पार्ट औरंगाबाद से लाया जाएगा, इसके लिए तीन दिन का समय लगेगा, ऐसी सूचना जारी की गई है. मोर्शी नगर पालिका की नई पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गांव में पाइप लाइन भी बिछाई गई है. मगर अब तक उस लाइन को जोडा नहीं गया. पूरानी बस्ती में नागरिकों के घर के कुएं का पानी पीने योग्य न होने के कारण कुछ लोगों ने कुए बंद कर दिये. अधिकांश नागरिकों ने कुएं ढककर रखे है. कई दिनों से पानी न निकालने के कारण कुएं के पानी से बीमारी भी हो सकती है. कोरोना महामारी और लगातार बारिश के बीच मच्छरों का प्रादुर्भाव होने के कारण अधिकांश लोगों ने पानी भरकर नहीं रखा. कई लोगों ने पीने का पानी भी स्टॉक नहीं किया. इसके कारण मोर्शीवासियों को पीने के पानी की कमी काफी महंगी पडेगी.

Related Articles

Back to top button