बिजली खंडित होने से जलापूर्ति में बाधा

शहर के कई एरिया कडी धूप में प्यासे

* पाइप लीकेज और अन्य समस्या पहले ही कर रही परेशान
अमरावती/ दि. 20 – शहर के अनेक भागों की जलापूर्ति अब बिजली खंडित होने की बाधा से प्रभावित हो रही है. अनेक एरिया में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. पाइप लीकेज और अन्य दिक्कतें पहले ही शहरवासियों को गर्मी के इन भीषण दिनों में परेशान कर रही है. ऐसे में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने कह दिया कि बिजली खंडित होने से जलापूर्ति में दिक्कत आ रही है.
मजीप्रा के अभियंता संजय लेवरकर ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट किया कि परसों तपोवन क्षेत्र में 3-4 घंटे बत्ती गुल हो गई थी. उसी प्रकार कल सिंभोरा बांध परिसर में दो तीन घंटे लाइन चली गई. जिसके कारण कल शाम का शेडयूल रद्द करना पडा. उन्होंने बताया कि मजीप्रा ने महावितरण को चिट्ठी लिखकर बिजली सप्लाई व्यवस्थित रखने की प्रार्थना की है.
* एक मिनिट की खंडित, पहुंचाती बडी बाधा
संजय लेवरकर ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में जल शुध्दीकरण केन्द्र है. वहां बत्ती गुल होती है तो पंप शुरू करने में दो घंटे का समय लगता है. एक मिनिट की बिजली आपूर्ति खंडित होने से दो घंटे की देरी वैसे ही हो जाती है, पंप एक- एक कर आधा- आधा घंटे अंतराल में शुरू करने पडते हैं.
* कभी खाली पाइपलाइन पकड लेती एयर
जानकारों ने बताया कि टंकियां खाली होने से पाइप लाइन एयर पकड लेती है. इससे भी सप्लाई में बाधा आती है. उन्होंने बताया कि महावितरण को जलापूर्ति हेतु अखंडित सप्लाई सुनिश्चित करना चाहिए. भरपूर पानी रहते हुए भी शहर के कई एरिया नाहक प्यासे रह जाते हैं.

Back to top button