अमरावती/ दि. 16– मई माह में गर्मी की भीषणता लोगों को तिलमिलाने लगी. पानी की भारी कमी बढने लगी है. पश्चिम विदर्भ में फिलहाल 17 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. अस्थायी उपाय के रूप में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्बारा 202 निजी कुएं अधिगृहित किए गए है.
बारिश में औसतन अधिक बारिश के कारण विभाग की जमीन में पूरी तरह से भूजलस्तर में वृध्दि हुई थी. मगर मार्च माह से गर्मी शुरू होते ही जल स्त्रोत सूखने लगे. कई गांव में पानी ही उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण अमरावती जिले में 6, यवतमाल में 2, बुलढाणा में 8 व वाशिम जिले में 1 टैंकर द्बारा जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा 202 निजी कुएं अधिगृहित किए गए है. जिसमें अमरावती जिले में 59, यवतमाल 7, बुलढाणा 1217 व वाशिम जिले में 19 कुएं अधिगृहित किए गए. अकोला जिले में टैंकर से जलापूर्ति व कुएं को अधिगृहित नहीं किया गया.