अमरावती

चार दिन बाद बडनेरा में हुई जलापूर्ति

नागरिकों ने राहत की सांस ली

अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की तरफ से सोमवार से जलापूर्ति न किए जाने से चार दिन से अमरावती और बडनेरा शहर के नागरिक परेशान थे. गुरुवार 7 सितंबर को जलापूर्ति होने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है.
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की तरफ से सूचित किया गया था कि, सोमवार और मंगलवार को अमरावती-बडनेरा में जलापूर्ति नहीं की जाएगी. इस कारण नागरिकों ने रविवार को नल आने के बाद अपने घरों में पानी स्टोरेज कर रखा था. लेकिन सभी नागरिकों को ऐसा लगा कि बुधवार को जलापूर्ति की जाएगी, लेकिन बुधवार को भी नल न आने से नागरिक परेशान हो गए थे. पेयजल के लिए नागरिकों को पानी की कैन लानी पडी. गुरुवार को सुबह से नागरिक नल आने के इंतजार में थे. दोपहर बाद बडनेरा शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग चरणों में मजीप्रा व्दारा जलापूर्ति की गई. नल आने से नागरिकों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button