अमरावती/दि.26 – स्थानीय यशोदानगर क्रमांक-1 में नई पाइप-लाइन डालते हुए जलकिल्लत की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए तथा क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति की जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन परिसरवासियों ने जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को सौंपा.
क्षेत्र के पूर्व पार्षद भारत चौधरी के नेतृत्व में यशोदानगर परिसरवासियों ने जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, यशोदानगर परिसर में अर्चना ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान के पास जलापूर्ति की पाइप-लाइन काफी पुरानी हो चुकी है और इस पाइप-लाइन में बार-बार लिकेज होता है. अत: क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो जाती है. ऐसे में इस पाइप-लाइन को तत्काल बदला जाना चाहिए. अन्यथा आगामी बारिश के मौसम दौरान क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति होकर संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ज्ञापन सौंपते समय बंडू श्रीराव, रणजीत वासनिक, रमेश कातकीडे, पवन रताले, संजय पातालवंशी, गजानन दहीकर, राजू गायकवाड, निशा पांडे, यमुना लसनकर, आशा पेंडके, मंदा पाटिल, हिम्मत राजगुरे आदि सहित अनेकों नागरिक उपस्थित थे.