नितिन कदम की सतर्कता से भातकुली की जलापूर्ति समस्या हल
लगातार फालोअप से नियमित जलापूर्ति शुरू
अमरावती/ दि.16– भातकुली परिसर के विविध गांवों में अनियमित और कम प्रेशर से जलापूर्ति के कारण आसरा, सायत, नांदेला, ऋणमोचन के ग्रामीण परेशान हो गये थे. संकल्प शेतकरी संगठन के कार्यालय में आकर ग्रामीणों ने शिकायत दी. संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने प्रशासन के पास यह विषय उपस्थित किया. लगातार फालोअप लिया. जिससे अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता से संपर्क किया. उपसा सिंचन योजना से पाइप लाइन की तत्काल मरम्मत करवाई. नये स्वयंचलित नलकूप लगवाए. जिससे पर्याप्त प्रेशर के साथ जलापूर्ति शुरू होने से गर्मी के इन दिनों में लोगों ने राहत ली हैं. ग्रामीणों ने नितिन कदम और संकल्प संगठन का आभार माना हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि मार्च माह शुरू होने के साथ गांव देहात मेंं जल समस्या शुरू हो गई. जल संकट के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती थी. हैंडपंप और कुओं के सामने पानी के बर्तन लेकर महिलाओं की कतारे नजर आती. जिससे अब वहां के लोगों को निजात मिल रही है. नितिन कदम ने तत्काल स्थायी उपाय करने से इन गांवों में आनंद का वातावरण बना हैं.