अमरावतीमुख्य समाचार

महाजनपुरा में शुरू हुई जलापूर्ति

पूर्व महापौर विलास इंगोले के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.21– स्थानीय महाजनपुरा परिसर में पूर्व महापौर विलास इंगोले के प्रयासों से अमृत योजना अंतर्गत 10 लाख रूपये के विकास कार्य पूर्ण करवाते हुए जीवन प्राधिकरण की ओर से जलापूर्ति शुरू करवायी गई. इस क्षेत्र में दुरूस्ती व देखभाल का अभाव रहने के चलते विगत कई दिनों से जलापूर्ति अनियमित व अपर्याप्त हो रही थी. ऐसे में पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भेले ने जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए क्षेत्र में 500 मीटर की लंबाईवाली 110 मिमी की जलवाहिनी डलवाने का काम पूरा करवाया. जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हुई.
इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भेले तथा मजीप्रा के उप अभियंता संजय रेवलकर, शाखा अभियंता जीया खान सहित पूर्व पार्षद रघुनाथ विजयकर, महादेव वाटकर, मधुकर विजयकर, नरेश सावरकर, संतोष शेगोकार, अरूण विजयकर, मंगेश विजयकर, मंगेश आठवले, नरेंद्र रावेकर, संजय मुचलंबे, मनोहर सावरकर, बालासाहब भिसे, सदानंदआप्पा पुरी, मंगेश विजयकर, प्रवीण रावले, सुनीता नांदूरकर, यशवंत बोरकर, युवराज विजयकर, आयुष सावरकर, उमेश गायकवाड व विजय अटालकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button