अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्युत पोल गिरने से धारणी के 6 प्रभाग में जलापूर्ति बंद

समाजसेवी सूरज मालवीय की पहल से हल हुई समस्या

* बिजली कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग
धारणी/दि.14-तहसील में रविवार 9 जून की रात 11 बजे से आंधी तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. आंधी तूफान से टिंगरिया रोड प्रभाग क्रमांक 9 में दो बिजली पोल व बिजली तार टूटने से प्रभाग 8, 9 की बिजली आपूर्ति बंद थी. बिजली आपूर्ति बंद रहने से शहर के 6 प्रभागों के नागरिकों को पेयजल के लिए तरसना पडा. संबंधित ठेकेदार द्वारा इस ओर दो दिनों तक ध्यान नहीं दिया जाने से प्रभागवासियों ने व जलापूर्ति कर्मचारी ने इस बारे में समाजसेवी सूरज मालवीय को इसकी जानकारी दी. सूरज मालवीय ने इस संबंध तुरंत धारणी के सहायक अभियंता सिडाम, एम.एस.टवलाकर, कार्यकारी अभियंता प्रफुल चितौडकर से सोमवार को संपर्क किया. जिसके बाद अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार से बात कर दो नए बिजली पोल तुरंत टिंगरिया रोड पर लगाने कहा. मंगलवार 11 जून से सुधार कार्य आरंभ हुआ. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम जारी रहा. काफी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू होकर नागरिकों को जलापूर्ति हुई. धारणी के प्रभाग 7,8,9,14,15,16 इन 6 प्रभागों के नागरिकों को पानी के लिए तरसना पडा. समस्या हल होने पर उक्त प्रभाग वासियों ने बिजली कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी सहित जलापूर्ति कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मालवीय का आभार व्यक्त किया.

12 घंटे तक चला काम
टूटे बिजली पोल व तार की मरम्मत करने तथा नए पोल लगाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी परिश्रम किया. सुबह 9 से रात 9 बजे तक कर्मचारी काम में जुटे रहे. महावितरण विद्युत विभाग के कर्मचारी सचिन राठौड़, सुनील मावस्कर, आदिल शेख, दीपांशु सोनी, तपन राठौड़, लालचंद मावस्कर, पराग, राहुल मुरकूटे, नगर पंचायत के जलापूर्ति कर्मचारी आदि ने कडी धूप में काम कर नागरिकों को राहत दिलाई.

 

Related Articles

Back to top button