शहर में दो दिन जलापूर्ति बंद

अमरावती/ दि. 12- शहर में सोमवार और मंगलवार दो दिन जलापूर्ति बंद रहने की जानकारी मजीप्रा ने दी है. वडगांव माहुरे में जलापूर्ति करनेवाली पाइप लाइन फुटने से भारी मात्रा में पानी बह रहा है. इस कारण वहां दुरूस्ती का काम शुरू किया गया है. इस काम के कारण 12 और 13 मई को जलापूर्ति बंद रखने की जानकारी मजीप्रा के उप अभियंता संजय लेवरकर ने दी है.