२५ को जलापूर्ति बाधित रहेगी

अमरावती/ दि. २३-ङ्क्षसभोरा में बिजली वितरण कंपनी की ओर से मानसून से पूर्व फिडर की देखभाल व सुधार के काम किए जायेंगे. जिसके कारण बुधवार, २५ मई को सुबह ११ से ५ बजे तक सिंभोरा में बिजली आपूर्ति तथा पंपिंग बंद रहने से अमरावती-बडनेरा शहर की जलापूर्ति बाधित रहेगी.
इन दोनों क्षेत्रों में देरी से अथवा कम मात्रा में जलापूर्ति की जायेगी, ऐसा मजीप्रा की ओर से कहा गया है. नागरिक पानी का संग्रह करके रखे तथा पानी उपयोग कम करे, ऐसा आवाहन मजीप्रा जलव्यवस्थापन विभाग के उपकार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे ने किया है.

Back to top button