अमरावतीविदर्भ

अमरावती व बडनेरा शहर में आज शाम नहीं होगी जलापूर्ति

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने दी सूचना

अमरावती अमरावती व बडनेरा शहर के कुछ क्षेत्रों में आज शाम की जलापूर्ति नहीं की जाएगी. ऐसी सूचना जीवन प्राधिकरण द्वारा प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी गई. जीवन प्राधिकरण द्वारा कहा गया है कि २८ अगस्त से दिन-रात स्लुस वॉल बैठाने का कार्य शुरु है यह कार्य आज रात तक खत्म किया जाएगा. जिसमें आज शाम की जलापूर्ति नहीं की जाएगी. शहर के जिन क्षेत्रों में आज जलापूर्ति नहीं की जाएगी उनमें मालटेकडी, नागपुरी गेट, बडनेरा नई व पुरानी बस्ती, वडाली, वडरपुरा, महादेव खोरी का समावेश है.

Back to top button