अमरावती

जरूड गाव को पानी का टैंकर उपलब्ध

देवेन्द्र भुयार के प्रयासों से

वरूड/प्रतिनिधि दि. २२- जरूड में विगत वर्ष पानी की समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक ली थी. विधायक देवेन्द्र भुयार की उपस्थिति में पंचायत समिति सभागृह में वरूड तहसील के सभी गांव की पानी की समस्या के संबंध में जानकारी ली.
इसमें कौन कौन से गांवों में पानी की समस्या का निराकरण के लिए किस किस चीज की आवश्यकता है ? उसकी जानकारी प्राप्त की. उस समय जरूड गांव के लिए एक टैंकर की मांग की थी व विधायक भुयार ने गांव को टैंकर देने का कबूल किया था और वह मांग पूरी करने पर जरूर के सरपंच सुधाकर मानकर, उपसरपंच शैलेश ठाकरे, सचिव व सभी ग्राम पंचायत सदस्य की ओर से विधायक देवेन्द्र भुयार का अभार माना गया.

 

Back to top button