अमरावती

डिवाइडर पर लगाए पौधों को सप्ताह में दो बार पानी दे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग

अमरावती/दि.15 – शहर के काँक्रीट रोड डिवाइडर में विविध पौधे लगाए गए है, लेकिन पिछले एक महिने से इन पौधों को पानी नहीं दिया जा रहा है. जिससे डिवाइडर पर लगाए पौधे सुख रहे है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इन पौधों को सप्ताह में कम से कम दो बार पानी दिया जाए, इस तरह की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल को एक निवेदन सौंपकर की है. इस अवसर पर मनसे के संतोष बदरे, शहर अध्यक्ष गौरव बांते, रावल गिरी, पवन राठी, धिरज तायडे, नितेश शर्मा, अजय महल्ले, सचिन मानेकर, बबलू आठवले, राजेश ढोके और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. अमरावती शहर में प्रतिबंधक कार्रवाई करते समय भेदभाव किया जा रहा है. शहर के कुछ इलाकों में कडी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अधिकांश इलाकों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस तरह का आरोप जिलाधिकारी के साथ बातचित में मनसे ने किया है.

Related Articles

Back to top button