ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से पहुचेंगा पानी
जलजीवन मिशन में 300 करोड से अधिक की निधी को मान्यता
* जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.11- जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु महत्वपूर्ण साबित होनेवाली विविध प्रादेशिक जलापूर्ति योजना के कामोें हेतु 300 करोड से अधिक की निधी को सरकार द्वारा प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर तक नल के जरिये पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है और इस काम को अभियान के तौर पर पूरा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा दी गई.
पालकमंत्री ठाकुर ने बताया कि, उन्होंने जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोडने हेतु आवश्यक निधी के लिए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील से मुलाकात करते हुए आवश्यक प्रयास किये. जिसके चलते बेहद महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजनाओं के लिए 300 करोड 62 लाख रूपयोें की निधी को प्रशासकीय मान्यता प्राप्त हुई है. जिसके जरिये जिले के प्रत्येक गांव में जलापूर्ति योजना निर्माण होने को गति मिलेगी. अत: अब स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इस योजना के तहत प्रत्येक घर तक नल के जरिये पानी पहुंचाने हेतु युध्दस्तर पर काम किया जाना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मंजूर की गई विविध महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजनाओं के बारे में विस्तार के साथ जानकारी देते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, सभी योजनाओं के तहत महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के तहत काम किया जायेगा और प्रत्येक घर को नल कनेक्शन देना अनिवार्य भी रहेगा. इसके साथ ही जलजीवन मिशन के मार्गदर्शक तत्वानुसार जलापूर्ति योजना की देखभाल व दुरूस्ती हेतु योजना के लागत मूल्य की दस फीसद रकम लोकवर्गणी के स्वरूप में ग्रामपंचायत के पास रखना भी आवश्यक रहेगा. यह रकम जमा करवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व जिला परिषद की रहेगी.