अमरावती

हवाईजहाज की तरह है जनार्पण अस्पताल की उड़ान : विधायक पोटे

डॉ.केचे दंपत्ति के द़ृढ़ संकल्प की सराहना की

अमरावती/दि. ५- जिस प्रकार हवाई जहाज हवा में उड़ने के लिए कुछ समय जमीन पर रहता है और फिर धीरे-धीरे पहियों के सहारे आगे बढ़ता है, वह आकाश में उड़ता है, ठीक उसी तरह जैसे जनार्पण अस्पताल इस चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ा है और अस्पताल की उड़ान है सही मायने में एक हवाई जहाज की तरह है, ऐसा विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने कहा. रविवार को जनार्पण हॉस्पिटल का स्वागत समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे. समारोह में मंच पर प्रमुख अतिथि विधायक यशोमति ठाकरु, विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, हभप रामरावजी वझर महाराज, तिवसा के पार्षद वैभव वानखड़े, पूर्व पार्षद बालासाहेब भुयार, धीरज हिवसे, गोपाल धर्माले, सुनीता कोहले, डॉ. नीलेश केचे, डॉ. आरती केचे मुख्य रूप से मौजूद रहे. डॉ. निलेश केचे ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनार्पण अस्पताल की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को कम कीमत पर तथा उसी गुणवत्ता की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गई है, जिसके लिए मुंबई में बड़ी सर्जरी के लिए मरीजों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. पुणे के जनार्पण अस्पताल में कम खर्चे पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही मरीजों के समय, पैसे की भी बचत होगी. और उन्हें शारीरिक तकलीफ नहीं होगी. डॉ. केचे ने यह भी कहा कि जनार्पण अस्पताल के नए भवन का निर्माण सभी के आशीर्वाद से हुआ है. जनार्पण अस्पताल का उद्घाटन विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों रिबन काटकर किया गया. चिकित्सा क्षेत्र में नई क्रांति लाकर मरीजों की सेवा का कार्य करने वाले डॉ.केचे दंपत्ति का विधायक ठाकुर ने सत्कार किया. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त कर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर केचे परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों, चिकित्सकों और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने अस्पताल को भेंट देकर अपनी शुभकामनाएं दीं. संचालन प्रतीक्षा डांगे ने किया.

Related Articles

Back to top button