अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ में कांग्रेस के पक्ष में लहर

कांग्रेस के विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार का दावा

नागपुर /दि. 6– विदर्भ में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. वर्तमान सरकार पर नागरिकों का रोष है. कांग्रेस के लिए अनुकूल परिस्थिति है. भाजपा तानाशाही से काम कर रही है. इस कारण लोगों में भय है. भाजपा को सत्ता के बाहर करने का जनता ने अब निश्चित कर लिया है, ऐसा विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा.
नागपुर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, भाजपा का निगेटिव वातावरण रहने से गढचिरोली का भाजपा प्रत्याशी पराजित होनेवाला है. मै पार्टी का कार्यकर्ता हूं. चंद्रपुर में 9 व 10 अप्रैल को प्रचार के लिए वें जानेवाले है. धानोरकर का प्रचार करते रहने की उन्होंने जानकारी दी. भंडारा-गोंदिया में भी कांग्रेस काफी अच्छा काम कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी सभा होनेवाली है. इसके लिए तैयारी जारी है. इस सभा का पूर्व विदर्भ की पांचो सीटो पर फायदा होने का दावा भी वडेट्टीवार ने किया. सांगली की सीट कांग्रेस की थी. इस सभी विवाद में तनाव में नहीं आना है, इस बाबत पार्टी के मुखिया निर्णय लेगे, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सांसदो की अवस्था ‘ना घर का, ना घाट का’ हो गई है. शिंदे गुट के अनेक विधायक ठाकरे गुट के संपर्क में है, ऐसा दावा भी उन्होंने किया.

Related Articles

Back to top button