अमरावती/दि.27-पूर्व विदर्भ से तमिलनाडु तक 900 मीटर ऊंचाई पर द्रोणीय स्थिति के कारण हिंद महासागर में व समीप के बंगाल के उपसागर में चक्राकार हवाएं बह रही है. 26 से 29 अप्रैल तक अकोला, चंद्रपुर,वर्धा जिले में उष्णता की लहर रहेगी वहीं 27 से 29 अप्रैल तक नागपुर, यवतमाल जिले में तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं बहेगी. आगामी सप्ताहभर तक विदर्भ में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं 1 मई से उष्णता की लहर कम होकर तापमान 41.42 अंश सेल्सिअस के आसपास रहने की संभावना भारतीय हवामान विभाग ने व्यक्त की है.