* पंच मंडल अध्यक्ष नंदलाल खत्री व पार्षद ऋषि खत्री की प्रमुख उपस्थिति
अमरावती/ दि.28– गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार के दिन दस्तुर नगर के समाज मंदिर प्रांगण में श्री पुज्य पंचायत दस्तुर नगर के नवगठित पंच मंडल व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में तथा प्रमुख अतिथि पंच मंडल के अध्यक्ष नंदलाल खत्री व पार्षद ऋषि खत्री की उपस्थिति में बडे ही उत्साह के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम लिया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर ना हो के साथ की गई. उसके पश्चात संविधान उदेशिका का वाचन किया गया. इस कार्यक्रम में पंच मडंल अध्यक्ष नदलांलजी खत्री व हरगुनदासजी घुंडियाल, दयानंदजी खत्री, हरीषभाई कापडिया, संतोषकुमार नाथाजी, जगदिशलाल घुंडियाल, किशनचंदजी तरडेजा, पुज्य पचांयत के कार्यकारी सदस्य, शमनलाल खत्री, राजकुमार लुल्ला, ओमप्रकाश तरडेजा, प्रकाश नाथानी, सुदर्शन मतानी, बाबुसेठ मतानी, राजकुमार बुलाणी, विजय घुंडीयाल, रवी कावना, दिपक दादलाणी. अनिलजी तरडेजा, सन्नोदादलानी, अजय गेही, सुरेश दिवान, संजय गगलानी, राजु बुलानी, किशोर मागवानी,गौरव मतानी, मनोहर दादलानी, अबां पोपली, अतुल मेहता, भगत मनोजदारा, मनोहर खत्री, रोशनलाल घुंडियाल, राजकुमार कापडी दिनेश वर्मा, प्रताप यथानी, हरीष मोरानी, अश्वीन (सन्नी) मोटवानी, मोहनलाल खत्री, कमल लालवाणी, किशोर गगल पंकज खत्री, गौरव मातानी जिमी दादलानी, समाज की महिला मंडल प्रमुख श्रीमती आशाबाई तरडेजा, सौ शुनीबाई बुलानी, निर्माला बहन वासवानी, प्रियंका सचेदेव माया भागवानी, घना बुलानी, पिंकी बुलानी, ईशदारा रजी मलानी मिना नथ्थाजी मिना बुलानी, वदंना हरवानी, तथा पिंकी बुलानी, कशीश तरडेजा, सरला वर्मा, कनीष्का दादलानी, बरखा गेही, वंदना मतानी, लक्ष्मी दादलाणी, लांजवती नाथानी, गौरी कापडी, गायत्री वर्मा, सोनी हरवानी, सोनी नाथानी आदी बडी संख्या में उपस्थित थे. ध्वजारोहण का आयोजन नवनिर्मित समाज मंदिर लॉन दस्तुर नगर में किया गया. लॉन की सजावट तिरगो के रगों से तथा गुब्बारों से की गई! ध्वजारोहण कार्यक्रम कि. प्रस्तावन वदंना पोपली ने कर सभी का नम्र भाव से धन्यवाद किया. कोरोना नियमों का पालन किया गया. सोशल डिस्टेसीग व मास्क अनिवार्य किया गया.