अमरावती

‘वे’ 14 शिवसैनिक जेल की सलाखों के पीछे

10 अक्तूबर तक न्यायालयीन कस्टडी

विधायक संतोष बांगर पर हमले का मामला
अमरावती-/ दि.28 शिवसैनिक से शिंदे गुट में शामिल हुए हिंगोली के विधायक संतोष बांगर के वाहन पर रविवार को हमला किया. इस मामले में 14 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें अदालत में पेश करने पर दी गई एक दिन की पुलिस कस्टडी मंगलवार को समाप्त हो गई. इसके बाद 10 अक्तूबर तक न्यायालयीन कस्टडी में रखने के आदेश दिये. जिसके आधार पर सभी 14 शिवसैनिकों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया गया है.
बता दे कि, विधायक संतोष बांगर अंजनगांव सुर्जी के देवनाथ मठ से दर्शन लेकर वापस जा रहे थे. ऐसे में कुछ शिवसैनिकों ने नारेबाजी करते हुए उनके वाहन पर हमला बोल दिया. इस घटना से खलबली मच गई थी. इस मामले को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गंभीरता से लिया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रात से ही शिवसैनिकों को पकडना शुरु किया. पुलिस ने 14 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें शिवसेना के पूर्व तहसील प्रमुख महेंद्र दिपटे, शहर प्रमुख राजेंद्र आकोटकर, युवा सेना तहसील प्रमुख अभिजित भावे, गजानन चौधरी, गजानन हाडोले, रविंद्र नाथे, गजानन विजेकर, शरद फिस्के, मयुर रॉय, गजानन फाटे आदि का समावेश था. उनके खिलाफ दफा 307, 353, 143, 147, 149, 441 के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद सभी गिरफ्तार किये गए शिवसैनिकों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया.

Related Articles

Back to top button