अमरावती

ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने उपक्रम

हीलिंग फाउंडेशन की पहल, उपक्रम का हिस्सा बनने का आह्वान

अमरावती /दि. ९- जिले में ठंड अपना असर दिखाई रही है. झोपडपट्टी तथा फूटपाथ जैसे खुले वातावरण में निवास कर रहे जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए हीलिंग फाउंडेशन ने पहल की है. ठंड से ठिठुरते लोगों को चादर, कंबल, स्वेटर का वितरण करने उपक्रम चलाया जा रहा है. जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया जा रहा. घरों में रखे पुराने स्वेटर, बेडशीट, शॉल, कंबल, रजई, तथा अन्य गर्म कपडे फाउंडेशन के सदस्यों को पहुंचाएं ताकि ठंड से ठिठुरते लोगों की सहायता कर उन्हें राहत मिल सकें. उपक्रम दौरान हिंदू क्रांति सेना शहर अध्यक्ष यज्ञेश द्रव्यकार उपस्थित थे. सहायता के लिए तथा एनजीओ का हिस्सा बने के लिए हीलिंग फाउंडेशन अध्यक्ष उमंग मुंगा-९४०४१०८०४०, सचिव हर्ष चोपडा ७३८५७४९६८४, प्रणव निकोसे ८२३७०५६२७३, यश बसंतवानी ८८०६५५५५५७, यज्ञेश द्रव्यकार ९०४९३५७५४९ तथा हीलिंग फाउंडेशन के सदस्य अंशुमन अग्रवाल, भावेश राठी, अक्षय गुप्ता और तेजस गणोरकर से संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button