हार्ट सर्जरी के लिए वझ्झर का राजवीर विधायक पटेल के साथ पहुंचा मुंबई
बालक के माता-पिता मजदूर और गरीब है
* मुंबई में रहने व इलाज की व्यवस्था कराई
अमरावती/ दि.3– जिले के वझ्झर गांव में रहने वाले मजदूर गरीब माता-पिता का एकलौता पुत्र राजवीर राजेश कासदेकर को हृदय रोग की बीमारी होने के कारण उसका इलाज कराने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा था, मगर हमेशा ही गरीबों के लिए दौडने वाले विधायक राजकुमार पटेल ने उस बालक को अपने साथ मुंबई ले जाकर इलाज और रहने की व्यवस्था करवाई.
ग्राम वझ्झर में रहने वाला राजवीर कासदेकर को पिछले कुछ माह पहले तकलीफ होने लगी. यह बात समज में आते ही उसके माता-पिता बालक को परतवाडा, उसके बाद अमरावती और उसके बाद नागपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. मगर उचित इलाज और सलाह के अभाव में निराश होकर राजवीर के पालक मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल से मिलने पहुंचे. उन्होंने सहयोग के लिए विनंती की. उनका दर्द सुनकर विधायक पटेल ने राजवीर के लिए अमरावती के संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल में जांच की व्यवस्था कराई. राजवीर की जांच के बाद उसे तत्काल हार्ट की सर्जरी के लिए मुंबई के डॉ.भारत सैनी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. उसके अनुसार विधायक राजकुमार पटेल अधिवेशन के लिए मुंबई जा रहे थे. तब उन्होंने राजवीर ओैर उसके माता-पिता और सहयोगियों को खुद अपने साथ मुंबई ले गये. उन्होंने संत गाडगे बाबा धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था कराई. राज्यमंत्री बच्चूू कडू के प्रहार मरीज सेवक प्रताप तायडे व गोपाल सुले के हवाले किया और तत्काल आज से आगे के इलाज कराने की सूचना दी गई.