अमरावती

हम सदैव श्रमिक पत्रकारों के साथ

महापौर चेतन गावंडे का कथन

  • श्रमिक पत्रकार भवन में मना श्रमिक पत्रकार दिवस

अमरावती प्रतिनिधि/दि.7 – श्रमिक पत्रकारों का संगठन रहनेवाले अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ के साथ हम सदैव खडे है और भविष्य में पत्रकारो के हितों हेतु चलायी जानेवाली योजनाओं में हम हर संभव सहयोग करेगे. इस आशय का प्रतिपादन महापौर चेतन गावंडे द्वारा किया गया.
स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में बुधवार 6 जनवरी को दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती अवसर पर पत्रकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एड. दिलीप एडतकर, सुरेश शुक्ला, दर्पण पुरस्कार प्राप्त पत्रकार अनिल कुचे व जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय अपने संबोधन में महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, इतिहास हमेशा ही श्रम करते हुए पसीना बहानेवाले लोगों ने रचा है. अमरावती के पत्रकार श्रमिक एवं निष्ठावान है और कोरोना महामारी काल के दौरान उन्होने कोरोना योध्दा के तौर पर अपनी भुमिका निभायी है. श्रमिक पत्रकारो की लेखणी के जरिये ही मनपा एवं प्रशासन के आवाहन व निर्देश आम नागरिको तक पहुंचाना संभव हो पाया. साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान जनजागृति करने में सफलता प्राप्त हुई.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एड. दिलीप एडतकर ने मौजूदा दौर की पत्रकारिता बालशास्त्री जांभेकर के साथ ही रामशास्त्री की तरह करने का आवाहन किया. वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शुक्ला ने पत्रकारो की पेन्शन योजना व अधिस्विकृती योजना की जटिल शर्तों को खत्म करने हेतु सरकार से सकारात्मक कदम उठाने का आवाहन किया. साथ ही जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार ने कहा कि, पत्रकार रोजाना घटित होनेवाली घटनाओ की जानकारी संकलित करते है. उन्हें एक ही जगह पर दर्ज किया जाना चाहिए. जिसके लिए एक डाटाबेस बनाया जाना चाहिए. इसके अलावा श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान विभिन्न संकटो पर मात करते हुए पत्रकारों एवं पत्रकार संघ ने अपने कदम आगे बढाये. इस समय पत्रकारों के कई मसले प्रलंबित है. जिन्हे हल करने हेतु श्रमिक पत्रकार संघ पूरी तरह से कटिबध्द है.
कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन के सचिव रविंद्र लाखोडे ने श्रमिक पत्रकार संगठन के कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संचालन शैलेश धूंदी एवं आभार प्रदर्शन शुभम बायस्कर ने किया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जीतूभाई दोशी, विलास मराठे, देवदत्त कुलकर्णी, पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष मोहन अटालकर व अमोल इंगोले, कोषाध्यक्ष गिरीश शेेरेकर, पदाधिकारी प्रदीप भाकरे, संतोष तापकिरे, प्रवीण कपिले सहित सर्वश्री अनिल मुणोत, प्रशांत लावरे, श्रीरंग ढोके, संदीप शेंडे, गणेश वासनिक, जीतेंद्र दखणे, सुधीर भारती, संजय बनारसे, गजानन मोहोड, भैय्या आवारे, इंदल चव्हाण, नासीर हुसैन, स्वराज माहोरे, सुधीर गणवीर, पवन श्रीवास्तव, अमोल खोडे, सुनील सचदेव, रवि खंडारे, वैभव बाबरेकर, योगेश देवके, उज्वल भालेकर, अजय शिंगारे, स्वप्नील साबले, अशोकभाई जोशी, दिलीप जवंजाल, युवराज उमरेकर, शशांक नागरे, राजु भैय्या, खोजयमा खुर्रम, हेमंत गरूले, सुदेश चव्हाण, शम्स अंसारी, समीर अहमद, प्रवीण शेगोकार, रूची बनगैय्या, पुष्पा जैन, योगिनी अर्डक, माया डोलस व अनिरूध्द इंगले आदि उपस्थित थे.

  • दिवंगत पत्रकारों को दी गई श्रध्दांजलि

विगत वर्ष अल्प बीमारी के चलते दिवंगत हुए पत्रकार सुरेंद्र बिसने व सचिन सुंदरकर को इस आयोजन के दौरान सामूहिक श्रध्दांजलि अर्पित की गई तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान का उल्लेख भी किया गया. साथ ही इस अवसर पर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवराय कुलकर्णी की दिवंगत माताजी श्रीमती प्रतिभा कुलकर्णी सहित कोरोना की वजह से दिवंगत होनेवाले राज्य के डॉक्टरो, स्वास्थ्य कर्मियो, पुलिस कर्मियों, पत्रकारों एवं नागरिकों को भी इस कार्यक्रम में भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई.

Related Articles

Back to top button