अमरावती

बाजार समिति के विकास के लिए हम कटिबद्ध

सभापति सुनील गावंडे का कथन

* दर्यापुर एपीएमसी की वार्षिक सर्वसाधारण सभा संपन्न
दर्यापुर/दि.25– दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति की 21वीं सर्वसाधारण सभा रविवार 24 सितंबर को बाजार समिति के शेतकरी भवन में संस्था अध्यक्ष सुनील पाटिल गावंडे की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम गणपति की आरती की गई. विधायक बलवंत वानखडे, सहकार महर्षि सुधाकर पाटिल भारसाकले, संचालन बालासाहब हिंगणीकर की प्रमुख उपस्थिति में संचालन मंडल ने दीप प्रज्वलित किया. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, डॉ.पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण तथा सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण कर सभा की शुरुआत की गई. विचार मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस सभा के सक्षम रखे गए सभी विषय बहुमत से मंजूर किये गये. सभा में उपस्थित किसानों तथा संचालक मंडल ने विविध विषयों पर चर्चा की. सभापति सुनील गावंडे ने बताया कि, बाजार समिति के विकास के लिये हम कटिबद्ध है. बाजार समिति आर्थिक तौर पर मजबूत तथा महाराष्ट्र में पहले नंबर पर कैसे आएगी. इस दिशा में आगे बढ रही है.
विधायक बलवंत वानखडे, सुधाकर पाटिल भारसाकले, विक्रमसिंह परिहार, गजानन जाधव, सभापति सुनील पाटिल गावंडे, उपसभापति राजू पाटिल कराले, बालासाहेब हिंगणीकर, राजेंद्र वडाल, बालासाहब वानखडे, राजेश खेडकर, अनिल भारसाकले, कांचनमाला गावंडे, मनीषा पाटिल अरबट, डॉ. अभय पाटिल गावंडे, साहेबराव भदे, मनीष कोरपे, भारत आठवले, सुनील पाटिल डिके, राजेश राठी, प्रभाकर पाटिल तराल, आसीफ खान, संस्था के सचिव हिम्मतराव मातकर सहित खरीदी-बिक्री संघ के समस्त संचालक मंडल, ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सदस्य किसान, अडते, व्यापारी, हमाल आदि मान्यवरों की उपस्थिति में यह सभा 40 मिनट में ली गई. क्योंकि खरीदी-बिक्री संघ की आमसभा ज्यादा समय चलने से थोडी वादग्रस्त हुई थी. इसलिए सभापति गावंडे ने ज्यादा समय न लेकर यह सभा संपन्न की.

Related Articles

Back to top button