हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता, हमें ‘साहेब’ के न्याय पर भरोसा
शरद पवार गट के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत ने पत्रवार्ता में कहा
* 5 नवंबर को पवार के निर्णय के बाद करेंगे आगे का फैसला
अमरावती/दि.22– पार्टी व्दारा हमें पद से हटाये जाने की बात पर हमने पार्टी प्रमुख शरद पवार व प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य आला नेताओं के साथ मुलाकात की है. जिसके बाद सभी ने पार्टी की ओर से गलती होने की बात की. आगामी 5 नवंबर को पार्टी जो निर्णय लेगी उसके बाद ही हम आगे का फैसला करेंगे. हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है. हमें ‘साहेब’ (शरद पवार) के न्याय पर पूरा भरोसा होने की बात आज राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में हुई एक पत्रवार्ता के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गट) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत ने कही. उनके साथ कई समर्थक भी इस समय मौजूद थे.
प्रदीप राऊत ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ नेताओं की शिकायत पर पार्टी ने हमें पद से अचानक हटाया. मुझे जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी 5 अप्रैल 2014 को दी गई थी. मगर सिर्फ 5-6 महिने के कार्यकाल में पार्टी ने अचानक ही पद से हटा दिया. हमने भी अपने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ चर्चा पश्चात पार्टी पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रमुख शरदचंद्र पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंतराव पाटील, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने भी पार्टी से गलती होने की बात स्वीकारी है. वही सांसद सुले ने भी पार्टी की ओर से गलती होने की बात कुबूल कर अफसोस जताया. साथ ही सुले ने कहा कि अभी कोई निर्णय न लें और पार्टी के मुखिया सहित अन्य वरिष्ठों की सलाह के बाद ही कोई फैसला करें. विगत 18-19 अक्तूबर को मुंबई में हुई शरद पवार के साथ बैठक में हमारे कार्यकर्ता भी मौजुद थे. बैठक दौरान राकांपा सुप्रीमों पवार ने गलती होने की बात स्वीकार कर इसे 100 प्रतिशत सुधारने की बात कही है. उनका इतना कहना ही हमारे लिए महत्व रखता है. पवार साहब ने हमारी बाते सुनने के बाद आगामी 5 नवंबर को फैसला सुनाने की बात कही है. जब तक पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में ही कार्य करने की बात प्रदीप राऊत ने प्रेसवार्ता में कही. साथ ही राऊत ने बताया कि शरद पवार के साथ बैठक के दौरान उन्होंने जिले व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर इस बात पर गहन चर्चा की है और कहा है कि वे खुद ही इस मामले को हैंडल करेंगे, साथ ही इस गलत फैसले को सुधारने की बात भी उन्होंने कही है. हमें पद की कोई लालसा नहीं है. हमारे लिए पार्टी पहले है. हमें पार्टी प्रमुख शरद पवार के उपर पूरा भरोसा है. वे हमें न्याय देंगे यह भी हमें पता है. हम सिर्फ उनके फैसले का इंतजार कर रहे है. इस दौरान पत्रकारों के कई सवालों का जवाब भी इस समय राकांपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत ने दिया. पत्रवार्ता में उनके साथसंजय बोंडे, किशोर बर्डे, सुनिल र्कितकार, विशाल बोरखडे, विनेश आडतिया, मो. सईद, डॉ. राजेन्द्र आंडे, कल्पना बुरंगे, मनोज अर्मल, सुधीर पटेल, ईस्माईल भाई, डॉ. सुशील लांडे, बशीर भाई, भूषण यावले, हेमंत उमाडे, योगेश धर्माले, ऋषीकेश पाटील सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.