अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

’है तैयार हम…,‘ पोलिंग पार्टी पहुंची मतदान केंद्रों पर

अब कल मतदान का इंतजार, सभी मतदान केेंद्र सुसज्ज

* सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त भी लगा
अमरावती/दि.19- लोकतंत्र के उत्सव का कल बुधवार 20 नवंबर को महत्वपूर्ण दिन है. कल सुबह 7 बजे से जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की शुरूआत होने वाली है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों की पोलिंग पार्टी ईवीएम व अन्य मतदान साहित्य लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. मतदान केंद्रों पर भी मतदान अधिकारियों ने मतदान की तैयारी पूर्ण कर दी है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त तैनात हो गया है. अब इन सभी केंद्रों पर सभी को मतदाताओं के मतदान के लिए आने का इंतजार है.
आज सुबह 6.13 बजे अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का स्ट्राँग रुम अधिकारियों की मौजुदगी में खोला गया. पश्चात पोलिंग पार्टी को साहित्य वितरण कार्रवाही की शुरूआत की गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने लोकशाही भवन में पहुंचकर जायजा किया और कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने मतदान सुविधा केंद्र भेंट देकर कर्मचारी और पुलिस जवानों से पूछताछ की. इस अवसर पर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 345 मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन और अन्य चुनावी साहित्य के साथ रवाना हुए. दोपहर 2 से 3 बजे के दौरान सभी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों पर पहुंच गई. यहां पर पुलिस का भी तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. पोलिंग पार्टी ने अपने-अपने मतदान केंद्रों के कक्ष को कल होने वाले मतदान के लिए सुसज्ज कर लिया है.

गर्ल्स हाईस्कूल की शाला में दिव्यांग अधिकारियों का एक कक्ष
गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित जिलापरिषद की माध्यमिक शाला के मतदान केंद्र पर चार में से 1 कक्ष में दिव्यांग अधिकारी तैनात किए गए है. यह कक्ष दिव्यांग मतदान केंद्र है. यहां पर केंद्राध्यक्ष से लेकर 4 मतदान अधिकारी दिव्यांग है. इनमें गोपालकृष्ण मुर्‍हेकर (केंद्राध्यक्ष), प्राचार्य मंगेश शेंडे (प्रथम मतदान अधिकारी) , राजू चुटे (व्दितीय मतदान अधिकारी), स्नेहल प्रांजले व सीमा ठाकुर (तृतीय मतदान अधिकारी) है. इस दिव्यांग मतदान केंद्र पर 1272 मतदाताओं का मतदान होगा.

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान
बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान की शुरूआत होगी. मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. पश्चात पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीने लेकर अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्राँग रुम पहुंचकर ईवीएम मशीन जमा करेंगी. मतदान केंद्रों को बाहर मंडप व सेल्फी पाईंट लगाकर सुसज्ज किया गया है.

मध्यप्रदेश के होमगार्ड भी बंदोबस्त में तैयार
विधानसभा चुनाव के लिए इस बार अमरावती विभाग में मध्यप्रदेश के होमगार्ड को भी बंदोबस्त के लिए बुलाया गया है. अमरावती जिले में मतदान केंद्रों पर होमगार्ड भी तैनात किए गए है. इन होमगार्ड के जवानों ने मतदान केंद्रों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.

 

Related Articles

Back to top button