है तैयार हम महारैली में अमरावती से जाएंगे हजारों
नियोजन बैठक शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की उपस्थिति में काँग्रेस भवन में संपन्न

अमरावती/दि.19– आगामी 28 दिसंबर को नागपुर में आयोजित कांग्रेस की है तैयार हम महारैली हेतु जिले से पार्टी जनों के सहभाग तथा अधिकाधिक लोगों को महारैली में शामिल होने का नियोजन करने कांग्रेस भवन में शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. आयोजन की जबाबदारी महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी को दी गई है. जिसे अभिमान की बात निरुपित किया गया. रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मार्गदर्शन करेंगी.
* जिले के मान्यवर मौजूद
बैठक में पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख, शहर (जिला) काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश सरचिटणीस कशोर बोरकर,प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश चिटणीस आसिफ तवक्कल,महिला काँग्रेस अध्यक्षा डॉ.अंजली ठाकरे,युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष निलेश गुहे, युवक काँग्रेस अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख,अल्पसंख्यांक सेल अध्यक्ष अब्दुल रफिक पत्रकार की उपस्थिति रही.
* 200 वाहन जाएंगे
है तैयार हम महारैली हेतु राज्य से 10 लाख कार्यकर्ताओं को नागपुर लाने का नियोजन किया गया. है तैयार हम या महारैली में अमरावती शहर से 200 वाहनों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता जाएंगे. महारैली है तैयार हम डिझाइन का स्टिकर व पार्टी का झंडा वाहन पर लगाया जाएगा. सूत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन सलीम मिरावाले ने किया.
* सभी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
नियोजन बैठक में संजय वाघ,सलीम बेग,गोपाल धर्माले,किशोर पाटील बोरकर,महेश व्यास,अतूल कालबांडे,रमेश राजोटे,मोहम्मद शारिक,असलम बेग,सादिक शाह,किशोर देशमुख,शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, नितीन कडू, अनिल देशमुख, विकास धोटे, रोहन चिमोटे,गजानन राजगुरे, अज्जुभाई ठेकेदार,रवींद्र शिंदे , मोहोम्मद निजाम,मुन्ना राठोड,आरिफ खान युसूफ खान, विजय वानखडे,सुरेश अतकरे, उत्तमरावजी भैसने,समीर जवंजाल,संजय बोबडे, सुदाकरराव टाले,सुरेश इंगले, सुरेंद्र देशमुख,गजानन इंगोले, आकाश गेडाम,सागर कलाने, सुरेश गुप्ता,आकाश धुराटकर, कृष्णा गुगलमाने,वासुदेव बुरंगे , प्रकाश पहूरकर,अहमद्व खान , जितेंद्र भिसे,प्रभाकर वानखडे, अशफाक खान,विजय बर्वे , अनिल माधवगढीया,सुनील पडोले,रूबीना परवीन,रुक्साना परवीन,आशा अघम,बाळकृष्ण आमले,माणिक लोखंडे,दिलीप लवांडे , अनीला काजी सहित असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.