अमरावतीमहाराष्ट्र

हमें ईवीएम से चुनाव कुबुल नहीं

ईवीएम हटाओ, देश बचाओ कृती समिती ने कहा

अमरावती/दि.05– देश में पहले बुथ कैप्चरींग होती थी, जिससे बचने के लिए ईवीएम मशीन लाई गई, मगर अब ईवीएम मशीन का चुनाव मेंं दुरुपयोग कर वोटर फ्रॉड किया जा रहा है. इस ईवीएम मशीन के प्रति नागरिकों में शंका निर्माण हो रही है. इसलिए इस बार के चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर पाबंदी लगाने की मांग आज हुई पत्रवार्ता के दौरान ईवीएम हटाओ/ देश बचाओ कृती समिती के अध्यक्ष महेश देशमुख ने की.
स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आज मंगलवार को आयोजित पत्रवार्ता के दौरान ईवीएम हटाओ/देश बचाओं कृती समिती की ओर से कहा गया कि देश में कुछ राजनितिक दलों व्दारा पुरे दावे के साथ अपनी सत्ता आने का दावा कर रही है. जिसके चलते आम नागकिरों में शंका निर्माण हो रही है. वही नागरिकों ने अब ईवीएम का विरोध किया है. ईवीएम मशीन से वोट हैैक होने के डर से अनेक नागरिकों ने अब ईवीएम मशीन को नकार रहे है. जिसके चलते आम नागरिकों सहित कृती समिती व्दारा ईवीएम मशीन हटाने की मांग देश के राष्ट्रपती, केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली, सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली से की जा रही है. पत्रवार्ता में अध्यक्ष महेश देशमुख, रिजाय अहेमद खान, पुरुषोत्तम बागडी, मो. अफसर, ज्ञानेश्वर मानकर, गोपीचंद मेश्राम, याह्या खान पठान, दिलबर शाह, सलीम जावेद, इमरान खान समाजवादी, मिना नागदिवे, निता डाखोडे, लता मनोहरे, तला मोरे, राजेन्द्र आगरकर, वनदेव मोहोड आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button