अमरावतीमहाराष्ट्र

वक्फ संशोधन हमे मंजूर नहीं : रहमत नदवी

तहरीक उलमा ए हिंद द्वारा तहफ्फूजे औकाफ कांफ्रेंस का आयोजन

अमरावती/दि.12-पिछले दिनों केंद्र सरकार ने लोक सभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था विपक्ष के हंगामे के बाद उस बिल को जेपीसी को भेज दिया गया था. जेपीसी ने इस बिल से मुतल्लिक लोगों से राय जानने के 13 सितंबर तक का आवाहन किया था. इसे सिलसिले में गुजिश्ता कल रात यूसुफ पैलेस हॉल में तहरीक उलमा ए हिंद द्वारा तहफ्फूजे औकाफ कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना रहमत नदवी राष्ट्रीय संयोजक तहरीक उलमा ए हिंद की अध्यक्षता में किया गया था. कार्यक्रम का आगाज कारी याह्या नदवी साहब की तिलावत से हुआ. कांफ्रेंस की प्रस्तावना मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (इस्लाहे माशरा कमिटी) के शहर संयोजक मुफ्ती सलमान अशरफी ने रखी. प्रमुख वक्ता मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (इस्लाहे माशरा कमिटी) के जिला संयोजक मौलाना मुब्शशीर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा जारी अभियान को आगे बढ़ाने का आव्हान किया और वक्फ का इस्लाम में किया मकाम है उस पर रौशनी डाली साथ ही तमाम लोगों से अपील कि, के इस अभियान से जुड़ कर लोगो को जागरूक करे.
प्रमुख वक्ता नागपुर हाई कोर्ट अधिवक्ता एड. आबिद हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कानूनी जानकारी दी और कानूनी रूप से इस संबंध में क्या परेशानी होगी उसकी मालूमात दी और तहरीक उलमा ए हिंद के जानिब से ज्वाइंट पार्लिमेंट्री कमिटी को भेजने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर भेजने की बात कही. कांफ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे मौलाना रहमत नदवी ने लोगों से कहा के हमे ये बिल मंजूर नहीं और साथ ही कुछ टास्क लोगो को दिए गए जैसे जेपीसी द्वारा मांगी गई राय को भेजने के लिए लोगों को जागरूक करें, साथ ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा दिए गए क्यूआर कोड को घर घर जाकर स्कैन करे, गांव देहातो में अभियान चलाए, महिलाओं में जागरूकता पैदा करे. आखिर में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस्लाहे माशर कमेटी के संयोजक कारी साजिद की दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआइस मौके पर तहरीक उलमा ए हिंद जिला अध्यक्ष मुफ्ती नदीम नदवी, जिला महासचिव एड उमैर चाउस, जिला कोषाध्यक्ष हाफिज अहमद इशाअती, जिला उपाध्यक्ष एड शाहिद खान, मौलाना नेमतुल्लाह नदवी,शहर अध्यक्ष मौलाना मुजम्मिल इशाअती, शहर महासचिव मुफ्ती नुरुल हसन नदवी, मौलाना अब्दुल्लाह, कारी तनवीर, हाफिज मुद्दासिर, हाफिज मुजम्मिल, हाफिज जफर, तौहीद रब्बानी, शेख इकबाल अय्यूब, हाफिज इकरामुल हसन, मौलाना तनवीर इशाअती, हाफिज अबूअली पठान, मौलाना नासिर हुसैनी, सईद खान पत्रकार, मौजूद थे. इसके अलावा सियासी पार्टियों, संघटनाओं, एनजीओ के जिम्मेदार जैसे मुस्लिम लीग के इमरान अशरफी, नेशनल लीग के सय्यद अफसर अली, राकांपा के वहीद भाई, सपा के जिला अध्यक्ष सलीम खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान, सपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एड जिया खान, एमआईएम के शहर अध्यक्ष सलाहुद्दीन खान, रा.कां.पा के महाराष्ट्र हाजी रफीक, छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के याह्या खां पठान, एसडीपी के जिला संयोजक अध्यक्ष रिजवान, राहत फाउंडेशन के इमरान भाई, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. शोएब खान, डॉ. बशीर पटेल,मीम आर्मी के अब्दुल अहद, खिदमत ग्रुप के यूसुफ भाई, प्रोफेसर सनाउल्लाह खान, इरफान नेशनल, शम्स परवेज, शाहिद सिद्दीकी, डॉ. अबरार अहमद, मास्टर आरिफ, इकबाल साहिल, अहमद शेख, कमर राज, मतीन उम्मत हेल्प लाइन, मतीन राज आदि मौजूद थे संचालन मुफ्ती नदीम सबिली ने किया.

Related Articles

Back to top button