अमरावतीमुख्य समाचार

हमने कोविड से हुई मौतोें के आंकडे नहीं छिपाये

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने किया खुलासा

जालना/दि.21– विगत कुछ दिनों से राज्य के विपक्षी दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण के चलते हुई मौतों के आंकडों को छिपाया गया है. इस तरह के आरोपों का पूरी तरह से खंडन करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा पूरी पारदर्शकता के साथ काम किया जा रहा है और कोविड संक्रमण के चलते हुई मौत के एक भी मामले को छिपाया नहीं गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रॉन वेरियंट से संक्रमित 54 मरीज पाये जा चुके है. ऐसे में राज्य सरकार सहित राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा तमाम आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आती है, तो उसके लिए ओमीक्रॉन नामक वेरियंट ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगा. हालांकि इससे घबराने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है, बल्कि कोविड त्रिसूत्री नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या पर भीडभाड को टाला जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button