अमरावती

ईश्वर की आराधना से ही हमें ऊर्जा मिलती है

राघवेन्द्र महाराज की मुखारविंद से श्रद्धालु कर रहे कथा का रसपान

* मारुति मंदिर संस्थान में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन
अमरावती/दि.4- आठवडी बाजार नवी बस्ती बडनेरा में स्थित श्री मारुति मंदिर संस्थान में समस्त शिव भक्तों द्वारा वृंदावन से पधारे आचार्य श्री राघवेंद्र महाराज जी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. कथा के द्वितीय दिवस पर महाराज जी ने सनातन हिंदू धर्म की महत्वता को समझाते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित किया कि हमारा सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है सनातन धर्म में उपयोगी पूजा पद्धतियां कई प्रकार से हर जीव आत्मा को जीवन में मजबूत बनाती है भगवान की आराधना से ही हमें ऊर्जा मिलती है. जिससे हम सब कर्म करने के लायक बनते हैं. कथा में नई बस्ती बडनेरा के हर समाज के भक्त सम्मिलित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं. पावन पुरुषोत्तम मास के पावन समय में श्रावण मास में शिव कथा को सुनना सर्वश्रेष्ठ कहा गया है. रोजाना सुबह 10 बजे से विधिवत रुद्राभिषेक किया जाता है.

Related Articles

Back to top button