अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

गांव चले हम…

अमरावती- हर वर्ष ग्रीष्मकाल में परप्रांत के पशुधन पालक अपने मवेशियों की चारे की किल्लत रहते परिवार के साथ अन्य प्रांत अथवा जिलो में स्थलांतर करते हैं. मानसून के आगमन के बाद सभी पशुधन पालक वापस अपने गांव लौटना शुरु हो जाते हैं. शहर के एक्सप्रेस हाइवे से ऐसा ही पशुधन पालकों का एक जत्था अपनी ‘हेटी’ समेटकर बैलगाडी से वापस अपने परिवार के साथ अपने वतन लौटता शुक्रवार को सुबह नजर आया.

Back to top button