अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमने पहले ही मांगी थी सायंस्कोर की अनुमति

भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के मुख्य प्रतिनिधि विनोद गुहे ने किया दावा

* बोले प्रशासन ने अनुमति देने के मामले में कर डाली गडबडी
* 23 व 24 को सायंस्कोर पर पहले अपना अधिकार जताया
अमरावती/दि.22 – अमरावती संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के चुनाव प्रचार हेतु भाजपा सहित युवा स्वाभिमान पार्टी, राकांपा अजीत पवार गुट व स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय संस्था की ओर से काफी पहले ही अलग-अलग समय पर 21-22 तथा 23 व 24 अप्रैल को सायंस्कोर मैदान मिलने हेतु आवेदन किया गया था. जिसमें से 21 व 22 अप्रैल को प्रशासन द्वारा हमें आरक्षण दिया गया. वहीं 23 व 24 का आरक्षण देने के मामले में प्रशासन ने थोडी गडबडी कर दी तथा हमारे बाद आये आवेदन पर आरक्षण दे दिया. लेकिन चूंकि 23 व 24 के लिए हमारा आवेदन पहले से था. ऐसे में 23 व 24 को सायंस्कोर मैदान पर हमारा ही हम पहले बनता है. इस आशय का दावा युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के मुख्य प्रतिनिधि विनोद गुहे द्वारा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, इस समय सायंस्कोर मैदान को लेकर भाजपा एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी आमने-सामने हो गये है. क्योंकि इससे पहले भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से 21 व 22 अप्रैल हेतु सायंस्कोर मैदान बुक करते हुए जानकारी दी गई थी कि, सायंस्कोर मैदान पर 22 अप्रैल को भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रचार सभा होगी. वहीं प्रहार पार्टी ने 23 व 24 अप्रैल के लिए सायंस्कोर मैदान बुक करते हुए 24 अप्रैल को सायंस्कोर मैदान पर प्रचार के अंतिम दिन अपनी प्रचार सभा आयोजित करने के साथ ही सायंस्कोर मैदान से भव्य महापदयात्रा निकालने का नियोजन किया था. लेकिन ऐन समय पर 22 अप्रैल को होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रचार सभा रद्द हो गई. जिसके बाद भाजपा की ओर से जानकारी दी गई थी. अमित शाह की प्रचार सभा सायंस्कोर मैदान पर 24 अप्रैल को होने जा रही है. जबकि 23 व 24 अप्रैल के लिए सायंस्कोर मैदान, प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा बुक किया गया है. वहीं आज दोपहर प्रहार पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने पत्रवार्ता लेकर आरोप लगाया कि, प्रशासन द्वारा उन पर सायंस्कोर मैदान से 23 व 24 अप्रैल को अपना दावा छोडने हेतु दबाव बनाया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर भाजपा प्रत्याशी सांसद नवनीत राणा के चुनावी प्रचार की कमान संभाल रहे विनोद गुहे से संपर्क किये जाने पर उन्होंने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी, युवा स्वाभिमान, राकांपा अजीत पवार गुट व स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय संस्था द्वारा 12 से 21 अप्रैल के बीच पांच बार सायंस्कोर मैदान का आरक्षण मिलने हेतु जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन किया गया था. जिसमें से 12, 15 व 16 को किये गये आवेदन में 21 व 22 अप्रैल का तथा 17 व 21 अप्रैल को किये गये आवेदन में 23 व 24 अप्रैल का आरक्षण मांगा गया था. जिसमें से 21 व 22 अप्रैल के आरक्षण को मंजूरी मिल गई थी. जिसे लेकर निर्धारित शुल्क भरते हुए सभी नियमों की पूर्तता कर दी गई थी. वहीं 23 व 24 अप्रैल का आरक्षण मिलने हेतु प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान पता चला कि, हमारे बाद में आये आवेदन पर प्रशासन ने किसी अन्य को 23 और 24 अप्रैल के लिए सायंस्कोर मैदान का आरक्षण दे दिया है. यह सीधे-सीधे प्रशासन की गलती है. चूंकि हमारा आवेदन पहले गया था. अत: पहले हमें ही मैदान आवंटीत होना चाहिए.

* भाजपा नेताओं ने जताई अनभिज्ञता, मामले से पल्ला झाडा
वहीं दूसरी ओर जब इस मामले को लेकर जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किया गया, तो भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा भाजपा के लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रमुख जयंत डेहनकर ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी अनभिज्ञता दर्शायीे और कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा हेतु मैदान बुक करने के काम से सीधे तौर पर उनका कोई वास्ता नहीं है. इस समय जयंत डेहनकर ने कुछ लोगों से बातचीत करने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही. वहीं भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने इस संदर्भ में जानकारी हेतु सांसद नवनीत राणा के नजदीकी रहने वाले विनोद गुहे से संपर्क करने की सलाह दी.

Related Articles

Back to top button