* हाजी इरफान को बताया मुस्लिम लीग का अधिकृत प्रत्याशी
अमरावती/दि.2 – विधानसभा चुनाव हेतु इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग द्वारा अमरावती निर्वाच क्षेत्र हेतु हाजी इरफान खान को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है. ऐसे में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख को हमारे द्वारा समर्थन दिये जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. अत: डॉ. सुनील देशमुख द्वारा अपने प्रचार हेतु जारी किये जाने वाले विज्ञापनों में मुस्लिम लीग के नाम का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी द्वारा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी की ओर से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख द्वारा अपने प्रचार हेतु अखबारों में जारी किये गये विज्ञापनों में कांग्रेस पार्टी के नाम व पंजा चुनावी चिन्ह सहित शिवसेना उबाठा, शरद पवार गुट वाली राकांपा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व आम आदमी पार्टी के साथ-साथ मुस्लिम लीग के नामों का भी उल्लेख किया गया है. जिसे देखकर स्थानीय स्तर पर कुछ हद तक हैरत जतायी जा रही है. क्योंकि मविआ की ओर से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाये गये डॉ. सुनील देशमुख के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग द्वारा हाजी इरफान को अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है. साथ ही हाजी इरफान ने मुस्लिम लीग प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. ऐसे में जब इसे लेकर मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी से जानकारी हेतु संपर्क किया गया, तो उनका कहना रहा कि, डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी से मुस्लिम लीग का कोई संबंध नहीं है और मुस्लिम लीग द्वारा डॉ. देशमुख की दावेदारी का समर्थन भी नहीं किया जा रहा.
इस संदर्भ में मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी द्वारा बताया गया कि, चूंकि मुस्लिम लीग भी कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन में शामिल है और मविआ का घटक दल है. संभवत: इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने अपने प्रचार हेतु जारी किये गये विज्ञापन में मुस्लिम लीग के नाम का भी उल्लेख किया होगा. जबकि हकीकत यह है कि, अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम लीग ने डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी के खिलाफ अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. अत: अमरावती सीट पर मुस्लिम लीग द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता.