अमरावतीमहाराष्ट्र

हममें है दम, हम नहीं किसी से कम

विश्व महिला दिवस पर विशेष

अमरावती /दि.8– आज जीवन का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें महिलाओं द्वारा पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी बराबरी न की जा रही हो. फिर चाहे वह कितना भी जोखिम भरा काम क्यों न हो. जमीनस्तर के साथ-साथ समंदर की अथाह गहराईयों तथा अंतरिक्ष की अनंत विशालता में भी आज महिलाओं का दखल है. साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा बेहतरीन कार्य प्रदर्शन किया जा रहा है और कई महिलाओं ने कडे संघर्ष के बीच अपनी लगन, परिश्रम व मेहनत के बूते शानदार उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज विश्व महिला दिवस पर ऐसी ही कुछ महिलाओं द्वारा किये जाते उल्लेखनीय कामों की जानकारी हम अपने पाठकों हेतु प्रस्तुत कर रहे है. साथ ही इस जरिए हम उन तमाम महिलाओं के हौसले व हिम्मत को सलाम करते है, जिन्होंने कई शतकों से चली आ रही समाज की सोच को घता बताते हुए यह साबित किया कि, ‘हममें है दम, हम नहीं किसी से कम’

 

Back to top button