अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लाना होगा, लाना होगा हिन्दू राष्ट्र लाना होगा’

सकल हिन्दू समाज का विराट हिन्दू मोर्चा

* धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान मास अभिवादन समिति
* हजारों बंधु- भगिनी केसरिया ध्वज लेकर हुए उत्साह से सहभागी
* माथे पर सजाया त्रिपुंड, सिर पर राम नाम अंकित टोपी
* सांसद डॉ. बोंडे, नवनीत राणा, जगदीश गुप्ता, शक्ति महाराज, नेभनानी, खराटे, भारतीय भी आए
अमरावती/दि.26– बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मची हिंदुओं की मारकाट के विरोध में अंबानगरी की धरा से रविवार को एक स्वर में आवाज आई कि भांग्लादेश के हिंदुओं के सम्मान में हम सब है मैदान में. अवसर था सकल हिंदू समाज तथा छत्रपति संभाजी महाराज अभिवादन मास समिति द्वारा आयोजित विराट हिंदू मोर्चे का राजकमल चौक नेहरू मैदान से निकले मोर्चे ने शहर के प्रमुख चौराहों को जय श्रीराम और हिंदू हित के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान कर दिया था. सैंकडों हजारो हिंदू भाई-बहन हाथो में नारे लिखी तख्तियां और भगवा ध्वज लिए हुए थे. अनेक किन्नर भी मोर्चे में सहभागी हुए , हिंदू हित का नारा बुलंद किया. केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग एक स्वर , एक नाद से की. मोर्चे की शुरूआत नेहरू मैदान से भगवा ध्वज का पूजन कर की गई. मोर्चा राजकमल चौक पर पहुंचते ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पठन किया गया. दो घंटे तक पूरे रास्ते जय श्रीराम और हिंदू हित के नारे अविरत रहे. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद नवनीत राणा, शिवसेना शिंदे गुट नेता नानकराम नेभनानी, शक्ति महाराज, शिवसेना उबाठा, शिंदे सेना, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, संघ, अग्रवाल समाज, सिख समाज, राजस्थानी समाज, वाल्मीक समाज सहित सभी सभी समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जोश के साथ विराट हिंदू मोर्चा में सहभागी हुए. मोर्चे के लिए सभी समाज संगठनों का योगदान रहा.

* केसरिया ध्वज का पूजन
नेहरू मैदान के राजकमल चौक की तरफ वाले गेट के पास बनाए गये व्यासपीठ पर विभिन्न धर्मगुरूओं के हस्ते केसरिया ध्वज का पूजन किया गया. समिति के कार्यकर्ता शिंदे ने प्रार्थना पढी. जमकर जयघोष किया गया. मंच पर भाजपा नेत्री मीना पाठक, सुरेखा लुंगारे, एड. प्रशांत देशपांडे, चंद्रकुमार जाजोदिया, शक्ति महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के सुरेश चिकटे, विजय शर्मा, हिन्दू जनजागृति समिति के नीलेश टवलारे, विहिप के प्रांत प्रमुख बंटी पारवानी आदि विराजमान थे. मोर्चे में शामिल लोगों को जयघोष की जानकारी दी गई.
महिलाएं और किन्नर भी आए
मोर्चे में अग्रभाग में महिलाएं और किन्नर चल रहे थे. पीछे युवा और पुरूष वर्ग चल रहा था. बडी संख्या में महिलाएं उत्साह से सहभागी थी. केसरिया झंडे सतत लहरा रही थी. अपने माथे पर उन्होंने सहर्ष त्रिपुंड लगवाए थे. चंदन और कुमकुम से त्रिपुंड सजाने का कार्य युवा कार्यकर्ताओं ने सहर्ष और अपने व्यय पर किया. जयघोष में भी महिलाएं और युवतियां आगे रही.

* राजकमल पर पढा चालीसा
मोर्चा प्रारंभ होते ही राजकमल चौक पहुंचा. वहां चारों मार्ग का यातायात रोककर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ उत्साह और श्रध्दापूर्वक किया गया. उपरांत मोर्चे में व्यापारी, पदाधिकारी, विभिन्न समाज के कार्यकर्ता जुडते गये. श्याम चौक, जयस्तंभ, मालवीय चौक से हिंदू हंकार को बुलंद करते हुए मोर्चा इर्विन चौक पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचा. वहां नेताओं ने बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया. उपरांत संक्षिप्त किंतु प्रभावी सभा हुई.

* सभा में गगनभेदी जयघोष, बोंडे ने दिलाई शपथ
जिसे विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री अमोल अंधारे ने संबोधित किया. उसी प्रकार सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शिवसेना शिंदे गट के नेता नानकराम नेभनानी, बंटी पारवानी ने भी संबोधित किया. सांसद बोंडे ने उपस्थित हजारों लोगों को इस बात की सौगंध दिलाई कि विश्व में हिन्दुओं पर कहीं भी अन्याय- अत्याचार होगा तो हम उसका न केवल विरोध बल्कि हनन करेंगे. उन्होंने दोनों मुठ्ठियों को भींचकर सभी को शपथ दिलाई. बंटी पारवानी ने नारा लगाया. बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे- हम करेंगे. उसी प्रकार बांग्लादेशी हिन्दुओं के सम्मान में हम सब मैदान में , लाना होगा- लाना होगा हिन्दू राष्ट्र लाना होगा, महिलाओं की सुरक्षा करने संबंधी नारे भी इस समय बुलंद किए गये. मंच पर इस्कॉन के रणछोड कृष्णदास सुंदरनाथ दास, रामानुज वैरणाचार्य अच्युतानंद, 1008 शक्ति पीठाधीश्वर शक्ति महाराज, हभप खेडकर, योगी अवघट, शालिकराम जगदंब महाराज, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नानकराम नेभनानी के साथ अन्य उपस्थित थे.

* आए सभी दलों के नेता
विराट हिन्दू मोर्चे में भाजपा, दोनों शिवसेना, कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता और कई वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे. जिसमें मोटे तौर पर पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, तुषार भारतीय, शिवसेना के सुनील खराटे, किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, श्रध्दा गहलोत, नमिता तिवारी, प्रणीत सोनी, सुरेखा लुंगारे, गंगा खारकर, रेखा शेंद्रे, नीलेश टवलारे, पूजा जोशी, आशीष सुंठवाल, निशाद जोध, सुधा तिवारी, रेखा भूतडा, राधा कुरील, रश्मी नावंदर, संगीता शिंदे, नवघरे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, चेतन पवार, हेमंत मालवीय, सतीश करेसिया, कन्हैया मित्तल, उमेश चांडक, नितिन गुडधे, राजेंद्र पारेख, संतोष बद्रे, नीलेश शर्मा सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, समाज पदाधिकारी उत्साह से विराट हिन्दू मोर्चा में न केवल सहभागी हुए. बल्कि उन्होने शान से जय श्रीराम अंकित टोपी पहनी और जगह- जगह नारे भी बुलंद किए. रविवार दोपहर इन सभी के लिए हमेशा हेतु चिरस्मृति बन गई थी.

* आरडीसी को निवेदन
मोर्चे की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिष्टमंडल ने निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर को निवेदन देकर केन्द्र सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया. इस समय सकल हिन्दू समाज के प्रमुख नेता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

* गोविंदा ग्रुप ने की मानव सेवा
मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप कैम्प अमरावती के डॉ. प्रणय कुलकर्णी, राजेंद्र पारेख, हर्षद मालधुरे, महेश मानका, डॉ. रवींद्र वाघमारे, शिवकुमार यादव, प्रवीण महल्ले, दीपक सेठ, चेतन चौधरी, अजय मंत्री, अतुल सेठ, गोकुल गग्गड, पूजा कुलकर्णी, शिल्पा पारेख आदि ने मानवसेवा करते हुए विराट हिन्दू मोर्चा में सहभागी भाई बहनों हेतु शीतल जल और गर्म चाय की सेवा दी. उसी प्रकार नानक रोटी ट्रस्ट ने खिचडी की सेवा दी. हजारों लोगों ंने खिचडी का आस्वाद लिया. राजकुमार दुर्गई और उनके सहयोगी व्यक्तिगत रूप से इस सेवा में सहर्ष योगदान देते दिखाई दिए.

 

 

Related Articles

Back to top button