अमरावती

हमें अखबार की साधना करनी है : प्रा. पीआरएस राव

तक्षशिला महाविद्यालय में वृत्तसाधना विशेषांक का लोकार्पण

अमरावती/दि.23- लोकशाही में पत्रकारिता को हम चौथा स्तंभ कहते हैं, हमारा कर्तव्य यह लोगों के लिए होकर यहां हम पत्रकारिता के माध्यम से सीखेंगे. भावी पत्रकारों ने अपनी लेखनी से लोगों की समस्या हल करने की ताकत रखनी चाहिए. आज लोकशाही में माध्यमों का काफी महत्व होकर लोकशाही सही मायने में टिकाये रखने की ताकत पत्रकारों में है. तब हम सभी ने अखबार की साधना कर समाज के उपेक्षित प्रश्न जनता के सामने प्रस्तुत करने चाहिए. ऐसा प्रतिपादन प्रा.पी.आर.एस. राव ने किया.
वे तक्षशिला महाविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंवाद विभाग के विद्यार्थियों ने प्रात्यक्षिक के एक भाग के रुप में प्रकाशित किए वृत्तसाधना विशेषशांक के उद्घाटक के रुप में बोल रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपती शिवाजी महाराज, धर्मवारी संभाजी राजे भोसले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, बालशास्त्री जांभेकर, स्मृतिशेष दादासाहब गवई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इस समय मंच पर उदघाटक के रुप में समाजसेवक व ज्येष्ठ पत्रकार गजानन देशमुख, प्रा. सचिन पंडीत, प्रा. विलास फरकाडे, प्रा. अमिल त्रिवेदी उपस्थित थे. उपस्थितों द्वारा महामानव को अभिवादन करने के पश्चात श्री दादासाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के मानवतेची दिव्य श्रृंखला यह संस्थागीत प्रस्तुत किया गया. उपस्थित मान्यवरों ने रिबन, केक काटकर वृत्तसाधना विशेषकांक का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर आयआयएमसी में मराठी पत्रकारिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली कोमल जगदेव इंगले व संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से प्राविण्य प्राप्त छात्र पवन जगदीश कैथवास का सत्कार किया गया. दोनों विद्यार्थी 2020-21 शैक्षणिक सत्र की तक्षशिला महाविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंवाद विभाग के विद्यार्थी थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ.प्रणाली पेठे, संचालन नैन खान, श्रीकांत सरगर व आभार प्रदर्शन पवन कैथवास ने किया. इस अवसर पर प्रा. मयूरी तट्टे,प्रा.आकाशी सर्वटकर,प्रा.अनिकेत माथने,प्रा.रुद्रा चोपकर, प्रा. आंचल साबले, प्रा. दीपा मडघे, प्रा. रेशमा यादव, प्रा. निकीता अटालकर, प्रा. पूजा म्हाला, श्रद्धा बावनेर, प्रा. अमोल मोरे, प्रा. पायल शिंदे, प्रा. सुमेध मनवर, प्रा. पुरणसिंह राठोड उपस्थित थे. कार्यक्रम में कोमल इंगले, पवन कैथवास, शिवानी ठाकूर, बादल वैद्य,महेश चव्हाण, रोहन गुडधे, विक्की बाभुलकर, कासिफ चाऊस, कुणाल पुणसे, प्रथमेश इंगले, विपुल, राजू तंबाखे, सुमित गांजरे, प्रतिक साबले, तेजस गवली, सचिन जामुकर, श्रीकांत सरगर, पियुष धुले, अमोल कंटाले, निशांत इंगले,अजय भगत, सृजल लांजेवार, मनिषा बेठेकर, राजश्री नागदिवे, संघर्ष लौकरे, यश लौकरे,प्रतिक पिलावण,किर्ती इंदूरकर, आश्लेषा गणोस्कर, ऋषिकेश मेटकर, ललीता अखंडे, अजय श्रीवास, राकेश कास्चेकर, नैन खान, तेजस गायकवाड़, तेजस पाथरे, श्रवण जोल्हे, ऋतुराज आठवले, रितीक काले,अमिता बेठेकर,शुद्धोधन गडलिंग, अंकुश सहारे, चिन्मय सोलंके, प्रफुल्ल खडसे, विवेक थोरात,कल्पक अंबाडकर, विजयपाल तायडे, शिवम ठाकरे, सुरज मोहिते, राहुल मोहिते, गोकुल बावणे तपन लोथे, आदर्श लांडे सहित विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ अनिल चौधरी,योगेश मानकर, देवेन्द्र कानडे, भूषण राऊत, राहुल तरोडकार आदि ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button