हमे अपनी बात को सहि तरीके से रखने का हुनर सिखना चाहिए
राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल राठी का प्रतिपादन

*जेसीआई अमरावती सेंन्च्युरियन का आयोजन
अमरावती-मुझे भी कुछ कहना है. इसके माध्यम से हम समुह में अपनी बात को सही व सटिक रूप सें पेश करे तो हमारी बातों को समूह में महत्व प्राप्त होता है. इस के लिए हमें अपनी बात को सही तरीके से रखने का हुनर सिखना चाहिए.ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल राठी ने किया. वे होटल वंदु इंटरनॅशनल में जेसीआई अमरावती सेन्च्युरियन कि सर्वसाधारण सभा में इफ्केटिव पब्लिक स्पीकीग इस विषय पर में बोल रहे थे.
कार्यक्रम मे जेसीआई अध्याय के वरिष्ठ मार्गदर्शन उमेश पनपालीया, पुर्व अध्यक्ष डॉ. सागर धनोडकर, अंचल अधिकारी अनिरूध्द राठी, इमिडीएट पास्ट प्रेसिडेंट मयुर हेडा प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित थे. अनिल राठी ने आगे कहा कि समय कि मर्यादा, सदुपयोग तथा प्रभावी रूप से वक्त के क्या-क्या कर्तव्य होते है. वक्ताओ ने किस तरह अपने शब्दों के लोगो तक पहूचाने कि कला का यहा पर प्रशिक्षण लिया. इस अवसर पर महिला समुह तथा प्रथम महिला सरिता सोनी कि और से आयोजित किए गये कपल गेम का उपस्थितों ने भरपुर आनंद लिया. इस समय स्वप्निल लढ्ढा , मुकेश मेघानी, रवि बजाज, सलोनी सोनी, राज पंपालीया, अंकित काकनी, अमित मुंधडा,योगेश सोनी, जया राठी, हरिष तापडीया,राजु राठी, सोनिया मुंधडा, श्वेता तापडीया, शीतल हेडा, राशी पंपालीया, संजय गट्टानी, महेश मोहता, नरेन्द्र छावछरीया, प्रविण कलंत्री, कीर्ति सोनी, डॉ. नविन सोनी, स्वामी जांमुलकर, अनिका शर्मा, दिपक लढ्ढा उपस्थित थे.