अमरावती/दि.17– आगामी 26 नवंबर को अमरावती में शासन आपल्या दारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार अमरावती आ रहे है. चूंकि इन तीनों को मुंबई जाकर एकसाथ निवेदन देना संभव नहीं है. अत: हमें तीनों नेताओं से अमरावती में इस कार्यक्रम के दौरान मिलने का समय उपलब्ध कराया जाए, ताकि हम उन्हें अपनी मांगा का ज्ञापन सौंप सके. इस आशय का निवेदन मावला संगठन द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में बताया गया है कि, अपने विभिन्न मांगों को लेकर मावला संगठन द्वारा आगामी 26 नवंबर को ही इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के समक्ष किसानों का बैठा सत्याग्रह आयोजित है. चूंकि उसी दिन राज्य के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री अमरावती में ही रहेंगे. ऐसे में मावला संगठन उनसे मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान किसानों व सर्वसामान्यों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहता है. ज्ञापन सौंपते समय मावला संगठन के संस्थापक शैलेंद्र उर्फ बालासाहब कोराटे, महासचिव अरुण किचंबरे, विदर्भ संगठक नाना रमतकर, जिला प्रमुख रवींद्रसिंह बघेल व पूर्व शहर पुलिस अमर हरले आदि उपस्थित थे.