अमरावती

मीना संजय पर अपराध दर्ज कर हम वारिसदारों को न्याय दें

श्रीमती कलाबाई डोंगरे का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि. 12- मिना संजय चव्हाण ने सभी का अधिकार छीनकर अपने पिता का खेत अपने नाम कर लिया है. इस संबंध में उसकी मां श्रीमती कलावंताबाई ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि मृतक किसन मरारी डोंगरे की मृत्यु 23 अक्तूबर 2021 को हो गई. मैं उसकी पत्नी श्रीमती कलावंताबाई किसन डोंगरे तथा मेरा पुत्र शंकर किसन डोंगरे, सौ, अण्णपूर्णा रामराव खडसे, चंदा सुधाकर इंगले व सुनंदा राजकुमार हिवरे यह हम सभी मृतक के वारिस है. परंतु मेरे चौथे नंबर की पुत्री मिना संजय चव्हाण ने हम सभी को अंधेरे में रखकर खेती अपने नाम कर ली है. मेरे पति लकवा से बीमार तथा बहरे हो गये थे. उनसे फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाणपत्र बनवा लिया था. यह कार्रवाई उसने व उसके पति संजय चव्हाण की मदद से यह सभी मृत्युपत्र की कार्रवाई की. हम सभी जीवित होते हुए उसने लालच में आकर मेरे पति के हस्ताक्षर व अंगूठा व फोटो न होकर भी दिनांक 18 नवंबर 2020 को मृत्यपत्र बना लिया. यह सभी मामला फर्जी है. इस संदर्भ में मैंने अपने पुत्र के साथ कोर्ट में शिकायत दर्ज की. यह मामला हम सभी के साथ विश्वासघात करनेवाला है. यदि यह खेत जमीन हम सभी को बराबर मिलती तो हम शिकायत नहीं करते. परंतु मीना ने हम सभी को पूरी तरह अंधेरे में रखकर पिता का खेत अकेली के नाम पर कर लिया.
अत: महोदय यह सभी प्रक्रिया करनेवाले जिम्मेदारी अधिकारी, पटवारी की इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई रोकी जाए, ऐसा आदेश अपनी ओर से देकर हम सभी वारिसदारों को पिता की संपत्ति पर समान अधिकार दिया जाए, ऐसी विनती है. तथा धोखेबाज मीना संजय चव्हाण पर अपराध दर्ज कर हमें न्याय दिया जाए.

Related Articles

Back to top button