अमरावती

पुरानी पेन्शन योजना का लाभ दिलवाने के लिए हम प्रयासरत

विधायक सुलभाताई खोडकेे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि. 7– पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के लिए हम हमेशा ही प्रयासरत है, ऐसा प्रतिपादन सुलभाताई खोडकेे ने किया.
महाराष्ट्र राज्य आयटीआय निदेशक संगठना तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शाखा अमरावती व रहाटगांव स्थित आयटीआय अमरावती की ओर से विदर्भ प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय सभागृह में किया गया था. इस समय वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर मंच पर विधायक सुलभाताई खोडके, शिक्षक विधायक सुधाकरराव अडबोले, राज्य शिक्षक संघ के मार्गदर्शक संजय खोडके, सहसंचाल, व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण नागपुर में पुरूषोत्तम देवतले, अमरावती के सहसंचालक प्रदीप घुले, अरविंद मंगले, युनाइटेड फेडरेशन एडवायजरी बोर्ड ऑफ गवर्नमेंट आयटीटाय एम्प्लॉइज ऐसोसिएशन के अध्यक्ष भोजराज काले, राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, अध्यक्ष महादेव आबा माली, महासचिव विनोद दुर्गापुरोहित, पूर्व महापौर एड किशोर शेलके, मनपा साहित्य समिति के पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत डवरे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर आयोजकों की ओर से विधायक सुलभाताई खोडके, सुधाकरराव अडबोले,संजय खोडके समेत अन्य अतिथि मान्यवरों का शाल-स्मृतिचिन्ह व वृक्ष के पोधे देकर सत्कार किया गया. इसके साथ ही गटनीदेशक का सुलभाताई खोडके व अन्य मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. महाराष्ट्र राज्य आयटीआय निदेशक संगठन की ओर से अवगत कर दिया जानेवाला आयटी आय कर्मचारी व भगिनी की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अपन सदैव प्रयासरत है. उसी प्रकार शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू होने के साथ उन्हें इसका लाभ मिलना ही चाहिए. इसके लिए भी हमनें-समय-समय पर आग्रहपूर्वक भूमिका ली है. इसके बाद भी कर्मचारियों के संघर्ष में उनका सभी ओर से सहयोग रहेगा. ऐसी गवाही विधायक सुलभाताई खोडके ने दी.
इस दौरान अतिथि मान्यवरों के हस्ते आयटीआय कर्मचारी व निदेशक की सपत्नीक सत्कार किया गया. आयटीआय निदेशक व ठेकेदार कर्मचारियों की मांग व समस्या को ध्यान में रखकर उन्हें न्याय दिलवाने के लिए अपन प्रयासरत रहेंगे, ऐसी भूमिका इस समय शिक्षक विधायक सुधाकरराव अडबोले ने अपने संबोधन में व्यक्त की.
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य आयटीआय निदेशक संगठना अमरावती व नागपुर में विभागीय कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय भोजराज काले ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक किया. विदर्भ प्रांतीय सम्मेलन में दूसरे सत्र में अमरावती व नागपुर विभागीय समीक्षा ली गई. इसके साथ उपस्थितों के प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा व वैचारिक मंथन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button