अमरावती

घटना के दिन हम उपस्थित नहीं थे

डॉ.पंकज दिवान ने पुलिस के समक्ष दिया बयान

* दोनों मां, बेटे को 9 मई तक पुलिस कस्टडी
* दिवान की बहन की पुलिस को तलाश
* प्रियंका की संदेहास्पद तरीके से मौत का मामला
अमरावती/ दि. 5- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के राधानगर में डॉ.पंकज दिवान की तीसरी पत्नी प्रियंका की संदेहास्पद मौत के मामले में डॉ.पंकज दिवान और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. परंतु दोनों की तबीयत बिगड जाने के कारण दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद कल बुधवार के दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया. मामले की गंभीरता के देखते हुए अदालत ने दोनों मां, बेटे को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. इस दौरान डॉ.पंकज दिवान ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि, घटना के समय वे लोग उपस्थित नहीं थे. फिलहाल डॉ.पंकज दिवान की बहन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
प्रियंका की हत्या के अपराध में गाडगे नगर पुलिस ने डॉ.पंकज दिवान व उसकी मां डॉ.शोभा दिवान को चार दिन पहले मोर्शी रोड से भागने की फिराक में रहते समय गिरफ्तार किया था. मगर दोनों मां, बेटे की तबीयत बिगड जाने के कारण दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार आने के पश्चात बुधवार की दोपहर दोनों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने 9 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. घटना के दिन वे घटनास्थल पर उपस्थित नहीं थे, ऐसा डॉ.पंकज दिवान पुलिस को बता रहा है, इसके अलावा किसी भी तरह के ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे. डॉ.दिवान की बहन की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button