मां जिजाऊ की विरासत हम हमेशा स्मरण में रखेंगे
प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके का प्रतिपादन
* स्मृति दिन पर आरटीओ कार्यालय के पास राजमाता जिजाऊ के स्मारक को माल्यार्पण कर किया अभिवादन
अमरावती/ दि.17– राजमाता जिजाऊ के संस्कारों की विरासत हमेशा स्मरण में रखेंगे, ऐसा प्रतिपादन प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने व्यक्ति किया. शुक्रवार को स्मृति दिन के अवसर पर स्थानीय आरटीओ कार्यालय परिसर स्थित राजमाता जिजाऊ के स्मारक पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस समय वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने कहा कि, मां जिजाऊ साहेब के पावन चरणों से स्पर्श से पावन हुए इस देश में उनके संस्कार से देश को लढय्या, शूर योध्दा, जानता राजा छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा राजा मिला. विदेशी आक्रमण से लेकर आपसी कलह को मात देते हुए स्वराज्य की स्थापना की. देश को उचित दिशा देने का कार्य राजा शिवछत्रपति ने किया. मां जिजाऊ के संदर्भ में जितना कहा जाए उतना कम है, ऐसा भी उन्होंने इस वक्त व्यक्त किया. स्मृति दिन के अभिवादन का कार्यक्रम प्रहार युवक आघाडी शहर संगठक अभिजित नाईक के नेतृत्व में महानगर प्रमुख बंटी रामटेके की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस समय प्रहार युवक शहर प्रमुख श्याम कथे पाटील, रावसाहब गोंडाणे, विरदादा वाहारे, अनिकेत देशमुख, मंगेश खाकरे, पवन श्रीवास, सागर मोहोड, गौरव चांदूरकर, भूषण बांबल, विक्रम जाधव, नंदु वानखडे, अजय तायडे, सुमित ओलिवकर, अर्पित खारोदे, छोटू कालकर, अनुज मोहोड, रोहित भट्टड समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.